Indian Railways – भारतीय रेलवे ट्रांसपोर्टेशन का एक अच्छा और सबसे बड़ा साधन है ऐसे में जितना विशाल और विख्यात ये सिस्टम है उसी तरह इसके नियम कायदे और जानकारी भी काफी अलग अलग है। अगर आप इंडियन रेलवे में सफर कर रहे हैं तो आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो जनरल या फिर रिजर्वेशन।
मगर रिजर्वेशन में भी अलग अलग चरण होते हैं खैर उससे पहले सबसे जरुरी होता है हमारे पास कन्फर्म टिकट का होना, अगर किसी भी स्थिति में आपके पास कन्फर्म टिकट नहीं है वेटिंग का टिकट है तो आपको रेलवे द्वारा जारी किए गए अपडेट के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए।
इंडियन रेलवे जारी करता है वेटिंग टिकट | Indian Railways
इंडियन रेलवे ट्रेन की सीटें भर जाने के बाद भी करीब 200 से 300 टिकट वेटिंग के लिए जारी करता है, जिसमें यात्री अपना टिकट बुक कराते हैं. फिलहाल रेलवे किस आधार पर वेटिंग टिकट जारी करता है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि वेटिंग टिकट कितने तरह के होते हैं-
GNWL का मतलब
रेलवे की तरफ से 2 तरह के वेटिंग टिकट जारी किए जाते हैं, जिसमें जनरल वेटिंग टिकट और तत्काल वेटिंग टिकट आते हैं. कई बार आप सफर से कुछ दिन पहले टिकट बुकिंग कराते हैं तो वह वेटिंग हो जाती है और आपको GNWL लिखा दिखाई देता है, जिसका मतलब होता है जनरल वेटिंग लिस्ट. अगर आपके GNWL के आगे कोई नंबर लिखा है तो इसका मतलब होता है कि आपके आगे भी कई लोगों का टिकट वेटिंग में है.
TQWL का मतलब | Indian Railways
उदाहरण के लिए GNWL28 लिखा है तो इसका मतलब होता है कि आपके पहले 27 और लोगों का टिकट वेटिंग में है जब उनकी सीट कंफर्म हो जाएगी तो उसके बाद में आपको भी ट्रेन में टिकट मिल जाएगी. वहीं, तत्काल वेटिंग टिकट पर TQWL लिखा होता है।
इन्हे मिलती है सबसे पहले कन्फर्म टिकट
बता दें वेटिंग लिस्ट में सबसे पहले सीट जनरल वेटिंग वाले यात्रियों को मिलती है. इसके बाद में ही तत्काल वेटिंग वालों को सीट मिलती है. बता दें तत्काल वेटिंग वालों को सीट मिलने की संभावना थोड़ी कम होती है. अगर चार्ट बनने तक आपकी तत्काल वेटिंग कंफर्म नहीं होती है तो आपकी टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाती है.
- Also Read – Maruti Celerio 2023 – Celerio का बिना पेट्रोल के चलने वाला मॉडल, फीचर्स भी हैं इतने शानदार
ये वेटिंग टिकट नहीं होगी मान्य | Indian Railways
बता दें अगर आप ऑनलाइन तत्काल की वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं. स्टेशन के लिए घर से निकलने से पहले इस बात को ध्यान रखें कि अगर टिकट कंफर्म नहीं हुई तो आपको वापस लौटना होगा.
वेटिंग लिस्ट के प्रकार
GNWL वाले टिकट के कंफर्म होने की संभवना सबसे ज्यादा होती है.
TQWL वाले टिकट कंफर्म होने की संभवना सबसे कम होती है.
PQWL इस वाले टिकट उन पैसेजर्सं के लिए होती है जो शुरुआती और अंतिम स्टेशन के बीच में चढ़ने-उतरने वाले होते हैं.
RLWL इसमें दूर-दराज के इलाकों से पकड़ने वालों को यह वेटिंग मिलती है.
RSWL ऐसी वेटलिस्ट जो ट्रेन के शुरुआत वाले स्टेशन से मिलती है उसे रोड साइट वेटलिस्ट कहा जाता है.
RAC रिजर्वेशन अंगेस्ट कैंसिलेशन. इस टिकट में बैठने के लिए सीट मिलती है लेकिन पूरा बर्थ नहीं.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.