Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Indian Railways – यहाँ सिर्फ 3 किलोमीटर का होता था ट्रेन का सफर, फिर भी भर जाती है  

By
On:

Indian Railways – भारत में सबसे बड़ा पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का साधन है रेलवे जिसकी लाइन पुरे देश में बिछी हुई है। जहाँ दिन भर पटरियों पर धड़ाधड़ ट्रेनें दौड़ती रहती हैं। जहाँ कई बार इन ट्रेनों का सफर काफी सुहाना और लम्बा होता है साथ ही कई बार ये सफर कम दुरी का भी होता है।

आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो या तो सबसे लम्बी दुरी तय करती हैं या फिर सबसे कम दुरी। जैसा की एक ट्रेन है जो सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी के लिए भी ट्रेन चलाती है। 

क्या है इस ट्रेन का रूट | Indian Railways 

डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच विवेक एक्सप्रेस कुल 4286 किमी की दूरी तय करती है, जबकि सबसे कम दूरी 2 किलोमीटर के लिए भारतीय रेल नागपुर से अजनी के बीच की दूरी तय करती है. महाराष्ट्र में, कुछ ट्रेनें नागपुर और अजनी के बीच 3 किमी की दूरी तय करती हैं |

ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के मुताबिक, नागपुर से अजनी के बीच का सफर सिर्फ 9 मिनट में पूरा होता है. इस यात्रा के लिए लोगों को जनरल क्लास के लिए 60 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 175 रुपये किराया देना होता है. हालांकि, 9 मिनट की यात्रा के लिए स्लीपर क्लास बुक करना बहुत कम मायने रखता है और इसलिए अधिकांश लोग सामान्य श्रेणी से यात्रा करते हैं.

ये है सबसे लंबा रूट | Indian Railways 

देश की सबसे लंबी रूट वाली ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है. इस ट्रेन की घोषणा स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के मौके पर की गई थी. यह असम में डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु में कन्याकुमारी तक चलती है. यह भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है. यह ट्रेन करीब 4300 किमी की लंबी दूरी तय करती है |

इस सफर को पूरा करने में 80 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. इस सफर के दौरान यह ट्रेन 57 स्टेशनों पर रुकती है और कुल 9 राज्यों से होकर गुजरती है. यह मार्ग न केवल भारत में बल्कि पूरे उपमहाद्वीप में सबसे लंबा है. यह दुनिया में 24वां सबसे बड़ा रूट भी है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News