नई दिल्ली – कोरोना(corona) काल के दौरान रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए टिकट पर छूट का ऐलान किया था. ऐसे में अब हालात ठीक होते हैं रेलवे ने फैसला लिया है कि वो सीनियर सिटीजन को टिकट पर मिलने वाली छूट पर ऑफर बंद कर रहा है. केंद्रीय रेल(Central Railway) मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लोकसभा में कहा कि, ‘सीनियर सिटीजन(Sinior Cetizon) को टिकट पर दी जाने वाली छूट पर फिलहाल पबंदी लगी रहेगी. यानी की अब जो भी बुजुर्ग यात्री ट्रेन में सफर करने जाएंगे, उन्हें टिकट पर छूट नहीं मिलेगी.
फिलहाल 3 श्रेणी के यात्रियों को मिलेगी छूट
बता दें कोरोना के दौरान रेल यात्रियों के लिए सेवाओं को जब दोबारा से शुरू किया गया था, तब टिकट पर छूट बंद कर दी गई थी. लेकिन कुछ स्पेशल केटेगरी वाले लोगों को किराए पर छूट मिल दोबारा से शुरू गई थी. इनमें 4 क्षेणी के दिव्यांगों, 11 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और छात्रों को किराये में छूट मिलने लगी थी.
रेलवे की कमाई पर पड़ा गहरा असर
कोरोना के दौरान रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया था. ऐसे में रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. लोगों ने कोरोना के कारण सफर बंद कर दिया था. ऐसे में ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी, जिसकी वजह से टिकट की बिक्री बंद हो गई थी. ऐसे में भारतीय रेल की कमाई पर काफी बुरा असर पड़ा.
किराए पर छूट देना रेलवे को पड़ता है महंगा
दरअसल रेलवे लोगों की सहूलियत के हिसाब से ऑफर पेश करता रहता है. ऐसे में भारतीय रेल की तरफ से 58 साल से ऊपर की महिला यात्री और 60 साल से ऊपर के पुरुष यात्रियों को किराये पर रियायत दी जाती थी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, ‘यात्रियों को किराये पर दी जाने वाली छूट से भारतीय रेल पर काफी बोझ पड़ता है, इसलिए रेलवे ने ये फैसला किया है कि फिलहाल बुजुर्गों को रेल किराये पर मिलने वाली छूट पर पाबंदी जारी रहेगी और उन्हें भी बाकी यात्रियों की तरह ही पूरा किराया देना होगा.’
I blog often and I really appreciate your information.
This article has really peaked my interest. I will bookmark
your blog and keep checking for new details about once per week.
I subscribed to your RSS feed as well.
Here is my webpage: BAYAR4D