IRCTC एप के माध्यम से होगी बुकिंग
Indian Railway – इंडियन रेलवे भारत में सबसे बड़ा ट्रांसपोर्टेशन का माध्यम है, इससे लाखों लोग दिन भर में सफर तय करते हैं। लेकिन रेलवे से जब भी हम सफर करते हैं तो जो चीज हमें सबसे ज्यादा परेशान करती है वो है स्टेशन पर ट्रैन का इंतजार करना कई बार ट्रैन घंटो लेट हो जाती है जाती हैं।
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे की आपको स्टेशन पर ही आराम करने के लिए रूम मिल जाएगा वो भी 100 रूपये में। उसके लिए स्टेशन के बाहर महंगे रूम देखने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
स्टेशन पर रूम | Indian Railway
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठहरने के लिए कमरों की व्यवस्था भी होती है. ये एसी वाले रूम होते हैं और इसमें एक होटल रूम की तरह ही आपकी जरूरत की हर चीजें उपलब्ध होंगी. रातभर के लिए रूम की बुकिंग का चार्ज 100 से लेकर 700 रुपये तक हो सकता है. रेलवे स्टेशन पर कमरा बुक कराने के लिए यहां दी गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
ऐसे करें बुक | Indian Railway
सबसे पहले आईआरसीटीसी का अकाउंट ओपन करना होगा.
इसके बाद लॉगइन कर लें और माई बुकिंग के ऑप्शन पर जाएं.
आपकी टिकट बुकिंग के नीचे की तरफ ‘रिटायरिंग रूम’ का ऑप्शन नजर आएगा.
यहां क्लिक करने पर आपको रूम बुक करने का विकल्प मिलेगा.
यहां अपनी पर्सनल और यात्रा जानकारी दर्ज करनी होगी.
पेमेंट करने के बाद आपका रूम बुक हो जाएगा.