रेलवे का अमला ट्रैक की मरम्मत में जुटा
Indian Railway – बैतूल। तेज वर्षा के कारण नई दिल्ली-चेन्नई रेलमार्ग पर बैतूल के बरबतपुर में ट्रैक धंसक गया। अप और डाउन ट्रैक के बीच पानी निकासी के लिए बनाई नाली के टूट जाने से पानी अप ट्रैक के नीचे पहुंच गया था। रविवार को रेलवे ट्रैक के खंबा नंबर 802/29 के पास अप ट्रैक से गुजर रही हिमसागर एक्सप्रेस के लोको पायलट को झटका महसूस हुआ तब उन्होंने रेलवे कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी।
मरम्मत में जुटे कर्मचारी | Indian Railway
- ये खबर भी पढ़िए : – Indian Postal Department Bharti : भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 44,228 पदों पर निकली भर्ती
रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल ही निरीक्षण करने के बाद मरम्मत का कार्य कराया। रेलवे ट्रैक पर गिट्टी डाली गई और पानी निकासी के लिए बुलडोजर की मदद से नाली बनाई गई। मरम्मत के दौरान ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया। सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह से रेलवे की टीम क्षतिग्रस्त हिस्से के आसपास के ट्रैक की मरम्मत करने में जुटी हुई है।
अप और डाउन ट्रैक के बीच पानी निकासी के लिए बनाई गई कंक्रीट की नाली के टूटे हिस्से में तारपोलिन बिछाया गया है ताकि पानी का रिसाव ट्रैक में ना हो सके। इस हिस्से में नाली का निर्माण भी शुरू किया गया है। रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर बेसेकर ने बताया कि पानी निकासी के लिए बनाई गई कंक्रीट की नाली टूटने से पानी ट्रैक के नीचे पहुंच गया था। इससे ट्रैक धंस रहा था। मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि माचना नदी पर बने रेलवे पुल के पास वर्ष 2013 में बाढ़ का पानी ट्रैक पर आ गया था। इससे ट्रैक के नीचे की गिट्टी बह गई थी। इसके बाद इस हिस्से में ट्रैक की मरम्मत करने के साथ ही पानी की निकासी के लिए दोनो ट्रैक के मध्य में नाली बनाई गई थी। एक बार फिर से उसी हिस्से में रेलवे ट्रैक के धंस जाने की घटना से रेलवे प्रबंधन द्वारा पूरे हिस्से में मरम्मत कराई जा रही है।
काशन आर्डर पर निकल रही गाडिय़ां | Indian Railway
कल सुबह बरबतपुर के पास बारिश से धंसा नईदिल्ली-चैन्नई रेलमार्ग पर युद्ध स्तर पर से दूसरे दिन भी मरम्मत कार्य जारी है। यहां पर काशन आर्डर (25 से 30 की स्पीड) में रेल गाडिय़ां निकाली जा रही है। ट्रैक की मरम्मत का निरीक्षण करने के लिए रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। अधिकारियों के दिशा निर्देश में मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।