प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किया वर्चुअल शिलान्यास
Indian Railway – बैतूल – जिले के चार रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। बैतूल, आमला, घोड़ाडोंगरी और मुलताई स्टेशनों पर 93 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा। अमृत भारत योजना में एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन बनाए जाएंगे जिसमें रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिकरण किया जाएगा।
आज बैतूल रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, सुभाष आहूजा, श्रीमती ज्योति धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, जिपं उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, सीताराम भादे, मीसाबंदी गुलाबराव पंडाग्रे,मोहन नागर, आनंद प्रजापति अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबीजर हुसैन, मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य पीयूष तिवारी, दीपक सलूजा, एडीआरएम रूपेश चांडेकर सहित पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों के स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन परिवहन निरीक्षक अशोक कटारे ने किया |
मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास | Indian Railway
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल 508 स्टेशनों का संयुक्त रूप से वर्चुअल शिलान्यास किया। इसके पश्चात उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर अमृत भारत स्टेशन योजना लागू की है।
जिसमें 508 स्टेशन शामिल किए गए हैं। इन स्टेशनों का 25 हजार करोड़ रुपए की राशि से कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के इतिहास में नए अध्याय की शुरूवात की गई है। वल्र्ड क्लास स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।
स्वर्णिम बनने जा रहा भारत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि 2013 के पहले रेलवे की क्या हालत थी? वो सभी ने देखी है। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे का कायाकल्प किया है। आज भारत स्वर्णिम बनने जा रहा है। रेलवे स्टेशनों को वल्र्ड क्लास श्रेणी का बनाने की सौगात प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दी है। केंद्र सरकार ने रेलवे के अलावा शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लायी है। आज हमारे देश के गोदाम अन्न से भरे हुए हैं। डिजिटल के क्षेत्र में भी क्रांति आई है। अब गांव-गांव तक मोबाइल नेटवर्क मिलेगा।
बैतूल स्टेशन करेगा लोगों को आकर्षित | Indian Railway
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि पहले रेलवे स्टेशनों पर यात्री रूकना नहीं चाहते थे क्योंकि गंदगी और बदबू का आलम रहता था। जब से देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आई है और उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान चलाया है इसका असर रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिला है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अगर हमारे शहर में सबसे अच्छा कोई स्थान होगा तो वह रेलवे स्टेशन होगा जो लोगों को आकर्षित करेगा।
4 स्टेशनों पर खर्च होंगे 93 करोड़ रुपए
बैतूल जिले के चार स्टेशनों पर रेल मंत्रालय 93 करोड़ रुपए खर्च करेगा। आमला स्टेशन पर 31.7 करोड़, बैतूल स्टेशन पर 24.9 करोड़, घोड़ाडोंगरी स्टेशन 18.9 और मुलताई रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर बेहतद प्रवेशद्वार, उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, शौचालय की स्थिति में सुधार, अच्छा फर्नीचर, रेम्प, लिफ्ट, एक्सलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े सेंट्रल एफओवी का प्रावधान, प्रकाश व्यवस्था सहित आधुनिक सामग्री का उपयोग किया जाएगा। जिससे यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा करने के समय बोरियत नहीं होगी।
यहां पर भी हुए कार्यक्रम | Indian Railway
आमला स्टेशन पर आयोजित कार्यक्र म में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, एयरफोर्स के एओसी बीबीएन शिवा, नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, समाज सेवी मुकेश खंडेलवालसहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मुलताई में आयोजित कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष राजा पंवार, विधायक सुखदेव पांसे, नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू परमार, भाजपा नेता हेमंत विजयराव देशमुख, जगदीश पवार, पूर्व नपाध्यक्ष वर्षा गाडेकर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
घोड़ाडोंगरी में आयोजित कार्यक्रम में महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती गंगा उइके, पूर्व विधायक रामजीलाल उइके, पूर्व विधायक श्रीमती गीता उइके, सारनी नपाध्यक्ष किशोर बरदे, घोड़ाडोंगरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीरावंती उइके, उपाध्यक्ष सोनू खनूजा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।