Search E-Paper WhatsApp

कनाडा के रॉकलैंड में भारतीय नागरिक की चाकू से हत्या, संदिग्ध गिरफ्तार

By
On:

कनाडा के रॉकलैंड में एक भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. भारतीय दूतावास ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का वादा किया है. दूतावास स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहा है.

कनाडा में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ओटावा के पास रॉकलैंड में चाकू घोंपकर एक भारतीय नागरिक की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं. पुलिस ने बताया है कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. हम शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए एक स्थानीय सामुदायिक संघ के माध्यम से निकट संपर्क में हैं.

इस मर्डर को लेकर स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के की मानें तो क्लेरेंस-रॉकलैंड में आज सुबह एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वही घटना है जिसका उल्लेख भारतीय दूतावास ने अपने पोस्ट में किया है. सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने रॉकलैंड निवासियों को क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की घटनाओं पर खौफ बना हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस
चाकूबाजी की घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है, हर जगह भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. भारतीय दूतावास के इंटरफेयर के बाद मामले में पुलिस और सख्त हो गई है. यही कारण है कि इसकी जांच की जा रही है कि आखिर क्यों हमलावर ने युवक को निशाना बनाया है. इसके साथ ही इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि कहीं कोई पिछली दुश्मनी तो नहीं या फिर कोई और बात है. पुलिस की टीम पूरे मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News