Indian Army Doda Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भारतीय सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौके पर ही शहादत हो गई, जबकि 7 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इलाके में शोक और गम का माहौल बना गया है।
कहां और कैसे हुआ हादसा
यह दर्दनाक सड़क हादसा डोडा जिले के भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप इलाके में हुआ। सेना का वाहन ऊंचे पोस्ट की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और गाड़ी करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन खाई में गिरते हुए कई बार पलटा, जिससे नुकसान और भी ज्यादा हो गया।
बुलेटप्रूफ वाहन में सवार थे 17 जवान
हादसे के वक्त यह बुलेटप्रूफ सैन्य वाहन था, जिसमें कुल 17 जवान सवार थे। टक्कर और पलटने की वजह से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और सेना की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।
घायलों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल भेजा गया
हादसे में घायल जवानों को पहले मौके पर प्राथमिक इलाज दिया गया। इसके बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए उधमपुर मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। सेना अधिकारियों के मुताबिक घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
खराब सड़क को बताया जा रहा हादसे की वजह
सेना सूत्रों के अनुसार यह हादसा थनाला क्षेत्र में हुआ, जहां सड़क की हालत बेहद खराब थी। रास्ता पत्थरों से भरा हुआ था और फिसलन भी थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इलाके में मौसम और भौगोलिक हालात भी चुनौतीपूर्ण बने रहते हैं।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन खाई में गिरे हों। मई 2025 में रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में सेना का वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिरा था, जिसमें 3 जवान शहीद हुए थे। वहीं दिसंबर 2025 में पुंछ जिले में 350 फीट गहरी खाई में वाहन गिरने से 5 जवानों की जान चली गई थी।





