Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Indian Air Force News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना का दमखम बढ़ा, चीन-भूटान-म्यांमार-बांग्लादेश बॉर्डर पर होगा बड़ा युद्धाभ्यास

By
On:

Indian Air Force News: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद अब भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत को और भी बढ़ा लिया है। रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी। इसी कड़ी में अब भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर राज्यों में एक बड़ा युद्धाभ्यास (War Exercise) करने जा रही है। यह अभ्यास चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश की सीमाओं के पास होगा।

कब और कहाँ होगा वायुसेना का बड़ा युद्धाभ्यास?

मिली जानकारी के मुताबिक, यह बड़ा एयर फोर्स वॉर ड्रिल 6 नवम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा। युद्धाभ्यास की शुरुआत नागालैंड से होगी और फिर यह अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम सहित पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में चलेगा।
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर जायदीप सिंह ने बताया कि इस अभ्यास में वायुसेना अपनी पूरी ताकत दिखाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जवाब देने की तैयारी परखी जा सके।

क्यों चुना गया पूर्वोत्तर इलाका युद्धाभ्यास के लिए?

विंग कमांडर जायदीप सिंह के अनुसार, “इस इलाके से बेहतर स्थान देश में कहीं नहीं है। यहाँ पहाड़ और मैदान दोनों हैं, और मौसम में लगातार बदलाव आता है। ऐसे में यह इलाका रणनीति और सामरिक अभ्यास के लिए आदर्श है।”
इस अभ्यास के दौरान फाइटर जेट्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, और ड्रोन की तैनाती की जाएगी। यह वही क्षेत्र है जो डोकलाम और चिकन नेक (Chicken Neck) के पास आता है — जहाँ 2020 और 2022 में चीन के साथ तनाव बढ़ा था।

ऑपरेशन सिंदूर से मिली बड़ी सीख

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकान%E

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News