Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दिया बड़ा फैसला

By
On:

 India vs Pakistan:एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लेकिन मैच से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है। यह कदम भारत-पाक मुकाबले से जुड़ी चर्चाओं को और तेज़ कर रहा है।

पाकिस्तान का बड़ा फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। इससे पहले भी UAE के खिलाफ मैच से पहले PCB ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की थी। अब दूसरी बार भारत के खिलाफ ऐसा करना पाकिस्तान का अहम फैसला माना जा रहा है।

हैंडशेक विवाद से बढ़ा तनाव

14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच खेला गया था। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल कर दी थी। यही नहीं, PCB ने ICC में शिकायत दर्ज कराते हुए मैच रेफरी एंडी प्रायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने यह शर्त मानने से साफ इंकार कर दिया।

भारत-पाक रिश्तों में जारी तनातनी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव केवल मैदान तक सीमित नहीं है। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल और गरम हो गया। इसी कारण भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से परहेज किया।

भारतीय टीम जारी रख सकती है नो-हैंडशेक पॉलिसी

माना जा रहा है कि आने वाले सुपर-4 मैच में भी भारतीय खिलाड़ी नो-हैंडशेक पॉलिसी जारी रख सकते हैं। देश के कई पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज हस्तियां भी इस फैसले का समर्थन कर रही हैं। ऐसे में 21 सितंबर का मुकाबला न सिर्फ क्रिकेट बल्कि राजनीतिक और भावनात्मक स्तर पर भी बेहद अहम रहने वाला है।

यह भी पढ़िए:Flipkart Big Billion Days: अब iPhone 17 मिलेगा घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में – जानिए नई सुविधा

एशिया कप 2025 का सबसे हाई-वोल्टेज मैच

हर बार की तरह इस बार भी भारत-पाकिस्तान का मैच एशिया कप 2025 का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच जारी तनाव और PCB के फैसलों के कारण यह मैच और भी ज्यादा सुर्खियों में है। क्रिकेट फैंस की निगाहें अब 21 सितंबर के दिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर टिकी रहेंगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News