Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इस Valentines Day अपने पार्टनर के साथ सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस मात्र 9 हज़ार में 6 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC,

By
On:

India tourism offers from IRCTC: Valentine डे आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर अगर आप खूबसूरत यादों को बनाने के लिए किसी अच्छी जगह पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में IRCTC Valentine Day के मौके पर आपको घुमाने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको अंडमान और निकोबार के खूबसूरत आईलैंड पर घूमने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा आपको कोलकाता की कई खूबसूरत जगहों पर भी घूमने को मिलेगा।

IRCTC का यह पैकेज कुल 5 रात और 6 दिनों का है। अगर आप वेलेंटाइन डे के मौके को खास बनाना चाहते हैं। ऐसे में आपको IRCTC के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इस पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़े - 70 साल के ससुर को हुआ 28 साल की बहु से प्यार, ऐसे शरू हुई थी Love Story, आप भी जान कर हो जायगे हैरान,

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम अंडमान डिलाइट एक्स बागडोगरा है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी, 2023 से हो रही है। इसके अंतर्गत आपको कोलकाता के खूबसूरत स्थानों के साथ अंडमान एवं निकोबार के द्वीप समूहों पर घूमने का मौका मिल रहा है।

IRCTC कौन कौन सी प्लेस लेके जायगा

पैकेज के अंतर्गत आपको कोलकाता में कालीघाट मंदिर, विक्टोरिया मेमोरियल, सेल्युलर जेल, कोर्बिन कोव बीच, हैवलॉक में राधानगर बीच, पोर्ट ब्लेयर में काला पत्थर बीच और बाराटांग आइलैंड आदि जगहों पर घुमाया जाएगा।

पैकेज की शुरुआत लखनऊ से हो रही है। इसके बाद कोलकाता और अंत में कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर ले जाया जाएगा। IRCTC का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इस पैकेज के अंतर्गत आपके खाने पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

वहीं बात अगर किराये की करें, तो आपको पैकेज के तहत यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति 49,800 रुपये खर्च करने होंगे। आप EMI में इस टूर को महज़ 9999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. इसके अलावा आपके इस टूर पैकेजे के किराये में कई तरह के खर्चे भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़े - LPG Gas Cylinder Price: फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर के रेट, जानिए अब इतना महंगा मिलेगा गैस सिलेंडर
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “इस Valentines Day अपने पार्टनर के साथ सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस मात्र 9 हज़ार में 6 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News