Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND-W vs SA-W Final: बारिश थमी, मैदान से हटे कवर, 4:32 पर टॉस और 5 बजे होगी पहली गेंद

By
On:

IND-W vs SA-W Final:आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें पहली बार इस खिताब को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। अब तक दोनों टीमों के बीच छह वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीन भारत ने और तीन साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। लीग स्टेज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया था।

बारिश से बिगड़ा मैच का हाल, अब मिली राहत

नवी मुंबई में सुबह से हो रही बारिश के कारण फाइनल मुकाबला देर से शुरू हुआ। मैदान पर कवर बिछाए गए थे और टॉस टलता जा रहा था। अब मौसम साफ होने के बाद मैदान से कवर हटा दिए गए हैं और ग्राउंड स्टाफ तेजी से पिच सुखाने में जुटा है। बीसीसीआई और आईसीसी की ओर से जानकारी दी गई है कि टॉस शाम 4:32 बजे और मैच 5 बजे शुरू होगा।

फाइनल मुकाबले की डेडलाइन तय, 9:08 तक होना जरूरी शुरू

अगर फिर से बारिश होती है, तो मैच को रद्द होने से बचाने के लिए तय किया गया है कि खेल रात 9:08 बजे तक हर हाल में शुरू होना चाहिए। तभी दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवर का मौका मिल सकेगा। अगर इससे ज्यादा देरी होती है, तो डकवर्थ लुईस नियम लागू किया जा सकता है।

भारत की प्लेइंग इलेवन पर सभी की नजर

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर चाहेंगी कि स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा मजबूत शुरुआत दें। मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है। गेंदबाजी में रेनुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा पर उम्मीदें टिकी हैं। घरेलू दर्शकों की मौजूदगी में टीम इंडिया का जोश भी चरम पर है।

Read Also:Happy Birthday Shah Rukh Khan: 50 रुपये से हुई थी कमाई की शुरुआत, आज 12,490 करोड़ के मालिक हैं किंग खान

साउथ अफ्रीका भी खिताब जीतने को तैयार

लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई में साउथ अफ्रीका की टीम भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। मरिजाने कैप और क्लोए ट्रायन जैसे खिलाड़ी भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। अफ्रीकी टीम ने लीग मैच में भारत को हराया था, ऐसे में उनका मनोबल ऊँचा है। फैंस को एक रोमांचक और ऐतिहासिक मुकाबले की उम्मीद है, जिसमें पहली बार कोई नई टीम विश्व चैम्पियन बनेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News