IND W vs AUS W Women’s World Cup 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई के Dr. DY पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीम आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन मैच की शुरुआत से पहले एक भावनात्मक पल देखने को मिला जब दोनों टीमें काले बैंड (Black Bands) पहनकर मैदान पर उतरीं।
आखिर काले बैंड पहनने की क्या वजह है?
जब दोनों टीमों ने राष्ट्रीय गान के लिए मैदान में कदम रखा, तो हर खिलाड़ी की बाजू पर काला बैंड बंधा हुआ नजर आया। ICC ने बताया कि दोनों टीमों ने यह कदम 17 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन (Ben Austin) को श्रद्धांजलि देने के लिए उठाया है। बेन ऑस्टिन को कुछ दिन पहले साइडआर्म थ्रो की प्रैक्टिस के दौरान गर्दन में गंभीर चोट लग गई थी। कई दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद, उन्होंने 30 अक्टूबर की सुबह दम तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में दूसरा बड़ा झटका
बेन ऑस्टिन की असमय मौत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। ICC और Cricket Australia दोनों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी बार है जब किसी युवा खिलाड़ी ने इस तरह से जान गंवाई है। इससे पहले, फिल ह्यूज (Phil Hughes) की भी मैदान पर बाउंसर लगने से मौत हो गई थी। उस हादसे ने पूरी दुनिया को हिला दिया था, और अब बेन ऑस्टिन की घटना ने एक बार फिर क्रिकेट जगत को भावुक कर दिया है।
मैच की स्थिति – ऑस्ट्रेलिया का मजबूत प्रदर्शन
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने शानदार शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 115 रन बना लिए थे। एलीस पेरी (Ellyse Perry) 36 रन पर नाबाद हैं, जबकि फीबी लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) 57 गेंदों पर 64 रन बनाकर खेल रही हैं। कप्तान एलिसा हीली को मात्र 5 रन पर क्रांति गौड़ ने आउट किया।
Read Also:8th Pay Commission: कब बढ़ेगी सैलरी और कितने कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, जानें पूरी जानकारी
भारतीय टीम की परेशानी और बदलाव
भारत की तरफ से गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है, वहीं ऋचा घोष भी चोट से उभरकर इस सेमीफाइनल में वापसी कर चुकी हैं। टीम इंडिया को अब बेहतर गेंदबाजी कर वापसी करनी होगी।
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




