IND vs SA Live – भारत और दक्षिण अफ़्रीका की टक्कर में कौन पड़ेगा भारी? क्या चलेगा Sami का जादू,
IND vs SA Live World Cup 2023 – वर्ल्ड कप में आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अपना-अपना 8वां मैच खेल रही हैं. दोनों टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. अब दोनों के लिए इस मैच में जो जंग है वह प्वॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बने रहने की है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक अजेय बनी हुई है और वह अपना विजयी अभियान यहां भी जारी रखना चाहेगी.
ये भी पढ़े – 3.5 लाख की भारी डिस्काउंट पर इस दिवाली घर लाये Mahindra की यह SUVs, XUV400 का नाम शामिल,
इस वर्ल्ड कप मैच में असली मुकाबला आज साउथ अफ्रीका की बैटिंग और भारतीय टीम की बॉलिंग के बीच है. भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में दुनिया भर की टीमों पर कहर ढहाया हुआ है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी भी धमाल मचा रही है. यह टीम इस टूर्नामेंट में लगातार 350 और 400 रन का आंकड़ा पार करते आई है, जबकि भारत के खिलाफ अभी तक की टीम ने 300 का आंकड़ा नहीं छुआ है.
ये भी पढ़े – Diwali Car Discount Offer – मारुती की इन कार पर मिल रहा धमाकेदार दिवाली डिस्काउंट ऑफर,