Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs SA: भारत ने पहले ही दिन साउथ अफ्रीका को ध्वस्त किया

By
On:

IND vs SA टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया। 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू हुई दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ का पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा। साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं सकी और टीम 159 रनों पर सिमट गई। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा कहर बरपाया कि प्रोटियाज़ टीम संभल ही नहीं पाई।

जसप्रीत बुमराह का घातक स्पेल

भारत की इस शानदार शुरुआत के सबसे बड़े हीरो रहे जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने एक बार फिर अपनी स्विंग और गति से बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने इस मैच में करियर का 16वां पांच विकेट haul झटका। बुमराह के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह असहाय नजर आए और शुरुआत में ही टीम की कमर टूट गई।

मोहम्मद सिराज ने भी दिखाया दम

बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज ने भी ताबड़तोड़ गेंदबाजी की। सिराज ने लगातार दबाव बनाए रखा और दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। सिराज की लगातार सटीक लाइन-लेंथ ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के हथियार डालने पर मजबूर कर दिया। उनकी स्पेल ने बीच ओवरों में रन रोककर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

कुलदीप यादव ने स्पिन से मचाई खलबली

स्पिन विभाग में कुलदीप यादव चमके। कुलदीप ने दो बड़े विकेट लेते हुए यह साबित किया कि भारतीय पिचों पर स्पिनरों के लिए हमेशा मौका रहता है। उनकी गेंदें टर्न भी ले रही थीं और लो फ्लाइट पर बल्लेबाजों को आउट करने के लिए काफी थीं। उनके आने के बाद साउथ अफ्रीका की निचली बल्लेबाजी तेजी से बिखर गई।

Read Also:Hyundai Venue HX8 Review खरीदने से पहले पूरी जानकारी जान लीजिए

शुभमन गिल की शानदार कप्तानी और राहुल की जिम्मेदारी

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच में शानदार कप्तानी दिखाई। गेंदबाजों का सही रोटेशन हो या फील्डिंग सेटअप, हर जगह गिल की सोच झलकी। दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 13 रन बनाकर नाबाद लौटे और भारत ने मजबूत शुरुआत की ओर कदम बढ़ाए। राहुल की यह पारी भले छोटी हो, पर दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News