IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर 2025 को धर्मशाला में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था। हार्दिक ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद मैच विनर हैं।
हार्दिक पांड्या का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लिया। इसी विकेट के साथ हार्दिक ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट और 1000 रन पूरे कर लिए।इस उपलब्धि के साथ हार्दिक पांड्या ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले किसी भी भारतीय ऑलराउंडर ने T20I में यह डबल माइलस्टोन हासिल नहीं किया था।
T20 इंटरनेशनल में खास क्लब में शामिल हार्दिक
हार्दिक पांड्या अब उन चुनिंदा भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लिए हैं।इससे पहले यह कारनामा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह कर चुके हैं। लेकिन रन और विकेट दोनों में 1000+ और 100 का आंकड़ा पार करने वाले हार्दिक पहले भारतीय बने, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।
भारतीय गेंदबाजों का कहर, साउथ अफ्रीका पस्त
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 14 ओवर के अंदर ही अफ्रीकी टीम को 6 झटके लग गए और स्कोर सिर्फ 69 रन तक सिमट गया।एडन मार्करम को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। क्विंटन डी कॉक 1 रन, रीजा हेंड्रिक्स 0, डिवाल्ड ब्रेविस 2 और ट्रिस्टन स्टब्स 9 रन बनाकर आउट हुए।
इन गेंदबाजों ने दिखाया दम
भारत की ओर से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
- हर्षित राणा – 2 विकेट
- अर्शदीप सिंह – 1 विकेट
- हार्दिक पांड्या – 1 विकेट
- वरुण चक्रवर्ती – 1 विकेट
- शिवम दुबे – 1 विकेट
डोनोवन फरेरा ने 15 गेंदों में 20 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को संभाल नहीं पाए।
क्यों खास है हार्दिक का यह कारनामा
हार्दिक पांड्या का यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है। T20 फॉर्मेट में रन और विकेट दोनों से मैच जिताने की क्षमता बहुत कम खिलाड़ियों में होती है। हार्दिक ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं।





