IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज़ का तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं, ऐसे में जो टीम यह मैच जीतेगी, वही सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना लेगी।
क्यों खास है धर्मशाला का यह मुकाबला?
टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला सिर्फ सीरीज़ की बढ़त का नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का भी अहम हिस्सा है। भारत को वर्ल्ड कप से पहले अभी 8 और टी20 मैच खेलने हैं, ऐसे में हर मैच खिलाड़ियों की फॉर्म और संयोजन के लिहाज से बेहद जरूरी है।
धारमशाला की पिच का मिज़ाज क्या कहता है?
धर्मशाला की पिच को आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए मददगार माना जाता है। यहां उछाल अच्छी मिलती है, जिससे शॉट खेलना आसान हो जाता है।आईपीएल में भी इस मैदान पर कई हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल चुके हैं। हालांकि, शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग और सीम मूवमेंट भी मिलती है।
क्या गेंदबाज़ बिगाड़ सकते हैं बल्लेबाज़ों का खेल?
नई गेंद से यहां तेज़ गेंदबाज़ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। अगर शुरुआती ओवरों में सही लाइन-लेंथ रखी गई, तो विकेट गिरना तय है।दूसरी पारी में पिच से हल्की टर्न भी मिल सकती है, जिससे स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाएगी।
टॉस जीतने वाली टीम क्या करेगी?
धर्मशाला में मौसम और पिच दोनों को देखते हुए टॉस बेहद अहम रहेगा। कई टीमें यहां पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करती हैं ताकि बाद में पिच के धीमे होने का फायदा उठाया जा सके। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला ले सकती है।
Read Also:RBI Minimum Balance Rules 2025: 10 दिसंबर से बदल गए बैंक अकाउंट के नियम, जानें क्या हुआ नया
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की ताकत
टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी फिलहाल संघर्ष कर रही है। सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक और मार्को यानसन जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो कभी भी मैच पलट सकते हैं।





