Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs SA: रोहित शर्मा और विराट कोहली कब उतरेंगे मैदान पर? फैंस को करना होगा थोड़ा इंतज़ार

By
On:

 

IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ खत्म हो चुकी है। इस सीरीज़ में दो दिग्गज—रोहित शर्मा और विराट कोहली—ने बल्लेबाज़ी से धमाल मचा दिया। अब जबकि दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, फैंस का सबसे बड़ा सवाल यही है कि दोबारा ब्लू जर्सी में ये स्टार्स कब दिखेंगे?

वनडे सीरीज़ में रोहित–विराट का जलवा

IND vs SA वनडे सीरीज़ में दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने रन बरसाए।
विराट कोहली ने तीनों मैच में 60+ स्कोर, जिसमें दो शानदार शतक शामिल रहे। वहीं रोहित शर्मा ने एक दमदार शतकीय पारी और तीन हाफ-सेंचुरी लगाईं। दोनों का बैट बिल्कुल फॉर्म में नज़र आया और फैंस को पुराना ‘क्लासिक रोहित-विराट’ देखने को मिला।

उम्र बढ़ रही है, लेकिन फॉर्म और भी खतरनाक

रोहित और विराट की खास बात यही है कि उम्र बढ़ने के बावजूद उनका खेल और निखर रहा है।
कोहली का इस सीरीज़ में ऐटिट्यूड बहुत आक्रामक था, वहीं रोहित ने पहले सेट होने और फिर अटैक करने की रणनीति अपनाई।
दोनों की लय देखकर फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं कि ये दिग्गज लंबे समय तक वनडे में चमकते रहेंगे।

अगली बार कब दिखेंगे दोनों सुपरस्टार्स?

अब बड़ा सवाल—रोहित और विराट दोबारा कब खेलते दिखेंगे?

टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज़ न्यूजीलैंड के खिलाफ है।
पहला मैच 11 जनवरी 2026 को वडोदरा में खेला जाएगा।
यानी ब्लू जर्सी में इन दोनों को देखने के लिए फैंस को लगभग एक महीने तक इंतज़ार करना पड़ेगा।

हो सकता है पहले भी दिखाई दें – विजय हजारे ट्रॉफी का मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का अनुरोध किया है।
अगर रोहित और विराट दिल्ली या मुंबई के खिलाफ खेलने का निर्णय लेते हैं, तो फैंस को 24 दिसंबर 2025 को ही दोनों मैदान पर एक्शन में देखने का मौका मिल सकता है।

यानी ब्लू जर्सी नहीं तो घरेलू क्रिकेट में ही सही, फैंस को इन दोनों का धमाल जल्दी देखने को मिल सकता है।

Read Also:Shocking revelation on increasing diseases on youth: युवाओं में बढ़ती बीमारियों पर चौंकाने वाला खुलासा: लोकसभा में हेल्थ मिनिस्ट्री ने रखे चौकाने वाले आंकड़े

न्यूजीलैंड सीरीज़ का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख मैदान
पहला ODI 11 जनवरी 2026 BCA स्टेडियम, वडोदरा
दूसरा ODI 14 जनवरी 2026 निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
तीसरा ODI 18 जनवरी 2026 होल्कर स्टेडियम, इंदौर

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News