IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेला गया दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली। यह हार भारत की घरेलू मैदान पर टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार बन गई। प्रोटियाज़ ने भारत में 25 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज़ जीती है, जो इस नतीजे को और भी यादगार बनाती है।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का धमाका
मैच की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी से की और भारतीय गेंदबाज़ों को शुरू से ही दबाव में डाल दिया। प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ों ने शानदार संयम दिखाते हुए 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। भारतीय गेंदबाज़ पूरे मैच में लय खोजते नज़र आए और विरोधी बल्लेबाज़ों पर अंकुश नहीं लगा सके।
भारत की पहली पारी पूरी तरह बिखरी
जवाबी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉप ऑर्डर जल्दी ढह गया और मिडिल ऑर्डर भी कोई कमाल नहीं कर पाया। पूरे बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ी प्रदर्शन से उलट कमजोर दिखाई दिए और पूरी टीम 201 रन पर सिमट गई। इस पारी ने मैच में भारत की उम्मीदों को काफी हद तक खत्म कर दिया था।
549 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने तेज़ी से रन बनाए और 260 रन पर पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही भारत के सामने जीत के लिए 549 रन का असंभव सा लक्ष्य रख दिया गया। मैच बचाने के लिए टीम इंडिया को 106 ओवर खेलने थे, लेकिन हालात साफ बता रहे थे कि यह बेहद मुश्किल है।
चौथे दिन गिर गए अहम विकेट
चौथे दिन के अंत तक टीम इंडिया दो बड़े विकेट खो चुकी थी, जिससे फैंस की चिंता बढ़ गई। हालांकि उम्मीद थी कि आखिरी दिन खिलाड़ी कुछ संघर्ष करेंगे और मैच को ड्रॉ की दिशा में ले जाएंगे, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों की आक्रामक गेंदबाज़ी ने भारतीय बल्लेबाज़ों को कोई मौका ही नहीं दिया।
Read Also:अयोध्या में झंडारोहण के बाद PM मोदी बोले सदियों के घाव भर रहे हैं पढ़ें पूरा भाषण देसी अंदाज़ में
पांचवें दिन भारत ढेर – 140 पर ऑल आउट
पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाज़ पूरी तरह असहाय नज़र आए। कोई भी बल्लेबाज़ लंबी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 63.5 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत को 408 रन से शर्मनाक हार मिली और दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज़ 2-0 से जीती।
गुवाहाटी में मिली यह करारी शिकस्त भारतीय टीम के लिए चेतावनी है कि आगे की सीरीज़ में कई क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है।






4 thoughts on “IND vs SA: गुवाहाटी में टीम इंडिया की करारी शिकस्त – दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से रौंदा, 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज़ पर कब्ज़ा”
Comments are closed.