IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया महामुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय टीम ने दुबई में भी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया और 128 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 127 रन बना पाई। मैच की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सम अय्यूब को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बुमराह ने मोहम्मद हारिस को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। अक्षर पटेल ने फखर जमां और कप्तान सलमान आगा को आउट कर पाकिस्तान को पूरी तरह दबाव में ला दिया। वहीं कुलदीप यादव ने मोहम्मद नवाज़ और हसन नवाज़ को आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
कुलदीप और अक्षर की घातक गेंदबाजी
कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जलवा दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ शाहीन शाह अफरीदी ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 127 रन तक पहुंच सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तेज शुरुआत
128 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरे छोर से युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में रन बनाए। उन्होंने मात्र 13 गेंदों पर 31 रन ठोक डाले, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
यह भी पढ़िए:Motorola का धांसू 5G फोन, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और 6GB RAM के साथ फास्ट चार्जर
सूर्या और तिलक वर्मा की साझेदारी
अभिषेक के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी संभाली। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। तिलक ने 31 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि सूर्या ने 37 गेंदों पर 47 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके साथ शिवम दुबे 10 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सूर्या ने छक्का लगाकर भारत को शानदार जीत दिलाई।
पाकिस्तान पर भारत की दूसरी जीत
एशिया कप 2025 में यह भारत की लगातार दूसरी जीत रही। पहले गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 127 पर रोका और फिर बल्लेबाजों ने 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी है।