IND vs NZ – विराट कोहली ने पचासवां वनडे शतक जड़ सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे,
IND vs NZ, Virat Kohli 50th ODI Hundred: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वनडे में विराट का ये 50वां शतक है। इसी के साथ वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 49 शतक के साथ ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में तो यह उनका 80वां इंटरनेशनल शतक हैं।
ये भी पढ़े – 10 हजार से भी कम कीमत में Infinix Smart 8 हुआ लॉन्च, 8GB रैम के साथ मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स,
विराट कोहली का ऐतिहासिक वनडे शतक
विराट कोहली ने 279 पारियों में 50 वनडे शतक लगाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 452 पारियां खेलते हुए 49 शतक लगाए थे। इनके अलावा रोहित शर्मा 31 शतक के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 30 शतक लगाए थे। वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने वनडे में 28 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने ये एतिहासिक शतक 106 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।
ये भी पढ़े – Galaxy A25 5G इन खूबियों के साथ हो सकता है पेश, जानिए भारत में कब होगा लॉन्च,
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
विराट कोहली – 50 शतक (279 पारियां)
सचिन तेंदुलकर – 49 शतक (452 पारियां)
रोहित शर्मा – 31 शतक (259 पारियां)
रिकी पोंटिंग – 30 शतक (365 पारियां)
सनथ जयसूर्या – 28 शतक (433 पारियां)