Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs NZ: राजकोट में कीवी बल्लेबाज का तूफान

By
On:

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में हुआ, जहां एक बार फिर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दीं। पहले मैच में 84 रन की शानदार पारी खेलने वाले मिचेल ने इस मुकाबले में भी अपना जलवा दिखाया और विस्फोटक शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी ने मैच का रुख पूरी तरह न्यूजीलैंड की ओर मोड़ दिया।

डेरिल मिचेल बने सीरीज के टॉप रन स्कोरर

डेरिल मिचेल अब भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली टॉप पर थे, जबकि केएल राहुल शतक लगाकर आगे निकल गए थे। लेकिन मिचेल ने दोनों को पीछे छोड़ दिया। पहले मैच में 84 रन और दूसरे मुकाबले में शतक जड़कर उन्होंने कुल रन के मामले में सबको पछाड़ दिया और अपनी क्लास साबित कर दी।

मुश्किल हालात में निकाला न्यूजीलैंड को बाहर

राजकोट में 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। ऐसे समय में डेरिल मिचेल ने जिम्मेदारी संभाली और विल यंग के साथ शानदार साझेदारी की। मिचेल ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। उन्होंने 96 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 7 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने कीवी टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया।

टीम इंडिया के लिए क्यों बनते जा रहे हैं सिरदर्द

डेरिल मिचेल का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड लगातार डराने वाला होता जा रहा है। चाहे टेस्ट हो, वनडे या टी20, मिचेल अक्सर भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आते हैं। इस सीरीज में भी उन्होंने पहले मैच में 84 रन बनाकर संकेत दे दिए थे। दूसरे मैच में शतक जड़कर उन्होंने साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए बड़े खतरे बन चुके हैं। हर बार दबाव की स्थिति में मिचेल का बल्ला बोलता है।

Read Also:Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन बेहाल

आईसीसी रैंकिंग में भी मिचेल की छलांग

डेरिल मिचेल का शानदार फॉर्म अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी दिखने लगा है। हाल ही में जारी रैंकिंग में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। जहां विराट कोहली नंबर एक बने हुए हैं, वहीं मिचेल तेजी से ऊपर चढ़ते जा रहे हैं। जिस तरह का प्रदर्शन वह लगातार कर रहे हैं, उसे देखते हुए आने वाले समय में उनका टॉप पोजिशन पर पहुंचना भी हैरानी की बात नहीं होगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News