Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs AUS 2025: टीम इंडिया की स्क्वॉड पर पांच बड़े अपडेट, हार्दिक पांड्या बाहर हो सकते हैं, रोहित-विराट की वापसी तय

By
On:

IND vs AUS 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 सीरीज 2025 को लेकर टीम इंडिया की सिलेक्शन से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इस बार सिलेक्शन में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं टीम इंडिया से जुड़े पांच बड़े अपडेट।

हार्दिक पांड्या का खेलना मुश्किल

हार्दिक पांड्या, जिन्होंने एशिया कप 2025 का फाइनल मिस किया था, उन्हें इस टूर से बाहर रखा जा सकता है। उनकी फिटनेस को लेकर सवाल अभी भी बने हुए हैं। ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हें आराम देने के मूड में नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी

फैंस के लिए खुशखबरी है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी लगभग तय है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था। उनकी मौजूदगी से टीम का अनुभव और मजबूती दोनों बढ़ेगी।

श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को मौका

श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा शिवम दुबे को भी 50 ओवर फॉर्मेट में आजमाया जा सकता है।

टी20 सीरीज में नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर

टी20 सीरीज के लिए नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है। इन खिलाड़ियों से टीम को नई ऊर्जा और विकल्प मिलेंगे।

यह भी पढ़िए:Realme GT Neo 7 Ultra : 200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ धांसू 5G स्मार्टफोन

IND vs AUS 2025 का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को और तीसरा तथा आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News