Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दिल्ली में बढ़ती गर्मी और पावर कट, सियासी पारा भी चढ़ा

By
On:

दिल्ली में गर्मियों ने दस्तक दे दी है और गर्मी के साथ-साथ राजधानी में बिजली की डिमांड अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. जिसके कारण पूरी दिल्ली में पावर कट देखने मिले हैं, बिजली कटौती ने दिल्लीवासियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. इसके अलावा कटौती ने सियासी पारा भी चढ़ा दिया है.

दिल्ली में बिजली के बार-बार कट होने ने विपक्ष को दिल्ली सरकार परा निशाना साधने का मौका दिया है. आप सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “कल दिल्ली में पीक डिमांड 5462 MW थी. केवल इतने में ही कल रात पूरी दिल्ली में कई जगहों पर कई कई घंटे बिजली नहीं आयी. पिछले साल पीक डिमांड लगभग 8500 MW पहुंच गई थी. फिर भी हमारी सरकार के दौरान दिल्ली में कहीं बिजली नहीं गई.”

दिल्ली की बिजली को दो दिन में किया खराब-केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, “आने वाले हफ्तों में जब दिल्ली में गर्मी और बढ़ेगी और बिजली की डिमांड भी बढ़ेगी तो क्या होगा? पिछले दस साल में हमने दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था. कहते हैं किसी भी चीज़ को ठीक करने में बरसों लग जाते हैं लेकिन उसे ख़राब दो दिनों में ही कर दिया जाता है.

वहीं आप विधायक आतिशी ने भी सरकार को निशाना बनाते हुए एक्स पर लिखा, “कल रात को दिल्ली वाले बहुत परेशान रहे. जगह जगह पर लंबे लंबे पॉवर कट हुए, रात भर मुझे दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से मेसेज और कॉल आए. लोग बहुत परेशान हैं, लेकिन भाजपा की दिल्ली सरकार सो रही है…

दिल्ली में पावर कट
दिल्ली का पारा इस साल अप्रैल में 41 डिग्री पहुंच चुका है. जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, इस दौरान बिजली ‘कटौती आग में घी डालने’ वाला काम कर रही है. इस कटौती ने विपक्ष के नेता ही नहीं दिल्ली की आम जनता के मन में भी नई सरकार के खिलाफ गुस्सा पैदा किया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News