Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रामपुर में बढ़ी सतर्कता: ड्रोन से गांवों में आईडी की जांच, ग्रामीणों ने संभाली रात की चौकीदारी

By
On:

मुरादाबाद : मुरादाबाद मंडल के सैकड़ों गांवों में ड्रोन की दहशत बराबर है। गांव-गांव युवाओं ने टोलियां बना ली हैं और बाहर से आने वाले लोगों की आईडी चेक करने के बाद ही एंट्री दे रहे हैं। पुलिस भी लगातार गांव-गांव घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है कि बेवजह परेशान न हों और सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और पोस्ट शेयर करने से बचे जिससे माहौल खराब हो रहा है। मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जिले में सबसे पहले ड्रोन उड़ने की चर्चा शुरू हुई थी। अमरोहा से संभल और फिर मुरादाबाद से होते हुए ड्रोन उड़ने की अफवाह रामपुर तक पहुंच गई। पिछले दो दिन से शहर के मोहल्लों में ड्रोन उड़ने के दावे किए गए।

कांठ, छजलैट, पाकबड़ा, मैनाठेर, भोजपुर, भगतपुर मझोला, मूंढापांडे, कुंदरकी और कटघर क्षेत्र के गांवों में लोगों के बीच दिनभर ड्रोन उड़ने की चर्चा रहती और रात होते ही फिर ड्रोन उड़ रहे हैं का शोर मचने लगता है। इससे बचने के लिए कई गांवों में पुलिस के साथ ही लोग भी गश्त कर रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। उनकी आईडी चेक करते हैं। अगर आईडी नहीं दिखा पा रहे हैं तो उन लोगों से फोन पर बात करते हैं जिनके घर यह बाहरी लोग जा रहे हैं। 

मूंढापांडे, कुंदरकी, पाकबड़ा और सिविल लाइंस में तो अफवाह की वजह से कई लोगों के साथ मारपीट की जा चुकी है। डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि मंडल के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि ड्रोन को लेकर अफवाह न फैलाई जाए।

ड्रोन रखने वालों का होगा सत्यापन 

ड्रोन रखने वालों का पुलिस सत्यापन करेगी। इसके लिए डीआईजी मुनिराज जी ने मंडल के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने बताया ड्रोन को लेकर अफवाह ज्यादा है जिसको शांत करने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और जहां-जहां सूचनाएं आ रही हैं। वहां पुलिस टीमें जाकर जांच कर रही हैं हालांकि ड्रोन और चोरी का आपस में कोई संबंध सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में ड्रोन रखने वालों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक थाने में ड्रोन रखने वालों की बैठक कराई जाएगी।

संभल में मिले ड्रोन को भेजा जाएगा फोरेंसिक लैब

डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि एक दिन पहले संभल में खेत में ड्रोन पड़ा मिला है। उसे फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है जिससे पता चल पाएगा कि ड्रोन किस कंपनी ने तैयार किया है किसके नाम पर इसे जारी किया

ठाकुरद्वारा में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे उत्तराखंड के युवक को पकड़ा

गांव भायपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे उत्तराखंड के युवक को ग्रामीणों ने रविवार को देर रात पकड़ लिया। ग्रामीणों के अनुसार  उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। गांव के निवासी विहिप के सौरभ कुमार आदि ने बताया कि गांव में स्थित इंटर कॉलेज के पास रात करीब 11:00 बजे कुछ लोग घूम रहे थे। उनमें से कुछ लोग कॉलेज के अंदर घुस गए। जबकि बाहर घूम रहे एक युवक को पकड़ लिया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने को उत्तराखंड के जसपुर के मोहल्ला चांद वाली मस्जिद निवासी बताया। जबकि उसके तीन साथी कॉलेज की दीवार फांदकर भाग गए। ग्रामीणों को शक था कि यह लोग चोरी करने के लिए आए हैं। इनके पास ड्रोन भी हो सकता है। ड्रोन की अफवाह के चलते ग्रामीण जागकर पहरेदारी कर रहे थे। यूपी में अब ये नई आफत!: ड्रोन के नाम से जन्मे चोरी के खौफ में पिट रहे बेकसूर… इस दहशत ने उड़ाई लोगों की नींद

रातभर पहरा दे रहे हैं ग्रामीण

ड्रोन के साथ ही छजलैट के कई गांवों में अज्ञात की संदिग्ध गतिविधियों का भी खूब शोर मच रहा है। रविवार की रात भी कई गांवों के ग्रामीणों ने गांवों के पास अज्ञात की संदिग्ध गतिविधि दिखने की बात कही है। ग्रामीण पूरी-पूरी रात जागकर लाठी डंडों के साथ टोलियां बनाकर खुद पहरेदारी करते हैं। हालांकि पुलिस भी रातभर गश्त पर रहती है। कैसी भी सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंचती है। वहीं सजग रहने के साथ जागरूक भी किया जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News