Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दिव्यांग भाई बहनों के लिए कृत्रिम अंग शिविर का शुभारम्भ किया

By
On:

खबरवाणी

दिव्यांग भाई बहनों के लिए कृत्रिम अंग शिविर का शुभारम्भ किया

अस्तिबाधित दिव्यांग भाई शिवाजी सोनोने ने l प्रथम दिवस परिक्षण शिविर में कृत्रिम पैर 12 , केलिपर्स (पोलियो )22 ,कृत्रिम हाथ 2 प्रदान किये जायेगे l

बुरहानपुर नि.प्र. – जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर , जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग बुरहानपुर , रोटरी क्लब बुरहानपुर , जायंट्स ग्रुप ऑफ़ इंदौर , एवं सेवा प्रदाता महावीर सेवासदन कोलकाता व् परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क आयोजित परीक्षण एवं प्रत्यारोपण शिविर में आज दिंनाक 20 जनवरी 2026 को प्रथम दिवस शिविर में पधारे दिव्यांग भाई बहनों का परिक्षण कर 12 दिव्यांगो को कृत्रिम पैर ,22 केलिपर्स (पोलियो ) एवं 2 को कृत्रिम हाथ नाप लेकर बनने के पश्चात प्रदाय किये जायेगे l
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बुरहानपुर पर आयोजित शिविर का शुभारम्भ शिविर में पधारे दिव्यांग भाई अस्तिबाधित शिवाजी सोनोने ने दीप प्रज्वलन से किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग बुरहानपुर के उपसंचालक दुर्गेश कुमार दुबे ने कहा की आज इस जिले में दिव्यांग भाई बहनों को कृत्रिम अंगो का लाभ प्राप्त हो जिससे की वह स्वावलम्बी बने इसी दिशा में उपरोक्त संस्थाओ के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर आयोजित किया गया है l शिविर को संबोधित करते हुए जनजाग्रति संस्था अध्यक्ष डॉ किरण सिंह ने कहा की दिव्यांग भाई बहन कमजोर नही है वह स्वयं अपने आपमें एक शक्ति है l शिविर को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब बुरहानपुर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा की यह शिविर दिव्यांगजनों केजीवन में नई गति , नई आशा और नया आत्म विश्वास लेकर आएगा यही कामना है l कार्यक्रम का संचालन व् इस शिविर के मुख्य सूत्रधार व् जनजाग्रति संस्था के संरक्षक व् संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन ने कहा की ऐसे आयोजनों में सफलता सभी के संयुक्त प्रयासों से होती है l शास्त्रों में कहा गया है की मानव सेवा ही नर नारायण की सेवा है l इस सम्पूर्ण शिविर में मुख्य भूमिका का निर्वहन दिव्यांग भाई बहनों के परिक्षण के लिए कलकत्ता से पधारी डॉ. एस एस प्रभाकर एवं टीम द्वारा किया जायेगा l
कार्यक्रम के अवसर पर जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर एवं रोटरी क्लब बुरहानपुर के सम्मानीय सदस्य सचिव प्रिंस सेठिया , डॉ हर्ष वर्मा , प्रोजेक्ट चेयरमेन नविन पारख , हरिओम अग्रवाल ,असिस्टेंस गवर्नर प्रियल जैन , सुनील सलूजा , श्याम अडवानी , शोभा चौधरी , विशाल पटेल ,मेहुल जैन , श्रीकिशन मूंदड़ा , देवचंद शर्मा , रजनी गट्टानी , तुषार महाजन , राजेंद्र येवले , इन्द्रास भाई एवं अन्य गणमान्य नागरिक व् पत्रकार बंधू इस अवसर पर उपस्थित थे l अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुको का आभार जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग बुरहानपुर द्वारा किया गया l

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News