Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर कालोनी में संविधान निर्माता बौद्धिसत्व डॉ बी आर अंबेडकर बाबा साहेब को 69 वी महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित दी।

By
Last updated:

खबरवाणी न्यूज शेख रफीक सारनी

सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर कालोनी में संविधान निर्माता बौद्धिसत्व डॉ बी आर अंबेडकर बाबा साहेब को 69 वी महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित दी।

वेकोलि पाथाखेड़ा उपक्षेत्र शोभापुर कालोनी में सुजाता महिला मंडल एवं आम्साबेडकरी लोगों ने डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब को 69 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की।

रात्री मनगर मे रैली निकाली गई

कलिराम पाटिल, घनश्याम आठनेरे, भाऊराव आठनेरे लक्ष्मी चंदेलकर ,कमला आठनेरे,निर्मिला आठनेरे, गुफा आठनेरे, शगुन वरवडे, गीता कापसे जसवंती भुम्मरकर, हर्षलता वरवडे ।श्रीमती बिसद्रे फुला कापसे आदि प्रमुख लोगों उपस्थिति थी। आज दिनांक 06 दिसंबर 2026 को डॉ बाबा साहब आंबेडकर जी का 69 वा महानिर्वाण दिवस शॉपिंग सेंटर सारणी स्थित डॉ आंबेडकर स्टेच्यू पर मनाया गया जिसमें सारणी के लोगो द्वारा भावगीमीन श्रद्धांजलि दी गई , तदोपरांत त्रिरत्न बुद्ध विहार सारणी में उद्बोधन का कार्यक्रम हुआ जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रख परिवार्ण दिवस का महत्व बताया जिसमें पूर्व अध्यक्ष आयु. नारायण चौकीकर जी ने कहा सभी की संगठित होने की जरूरत है , त्रिलोक लोखंडे जी द्वारा बाबासाहेब के निजी सचिव आयु. नानक जी रत्तू द्वारा 14 अप्रैल 1991शॉपिंग सेंटर सारणी स्थित स्टेच्यू का उद्घाटन किया
गया एवं जगह की महत्ता के बारे में प्रकाश डाला , आयु किरण धम्मादित्य सर द्वारा भंते आनंद कौशल्याण द्वारा बाबासाहेब के परिनिर्वाण दिवस पर मुंबई में 10 लाख लोगों को बौद्ध धम्म की दीक्षा दी इस पर जानकारी दी , आयु. ममता चौकीकर द्वारा बोधगया से वापस आने पर धम्म के बारे में महतवपूर्ण जानकारी दी, आयु. विशाल कड़वे जी ने समता सैनिक दल को समय की ज़रूरत बताया एवं बच्चों को शामिल होने कहा , आयु. अविनाश सिंह द्वारा डॉ .बाबासाहेब आंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। पाथाखेड़ा पंचशील बौद्ध स्टेच्यू में आम्साबेडकरी श्रद्धालुओ द्वारा श्रद्धांजलि दी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News