Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP में ‘सैयारा’ फिल्म देख बाहर निकले युवक भिड़े, मॉल में गर्लफ्रेंड्स के सामने चले थप्पड़

By
On:

ग्वालियरः शहर के व्यस्त इलाके में स्थित एक बड़े मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के बाद दो युवकों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब 'सैयारा' फिल्म देखने के बाद दो युवक अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाहर निकले। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत हल्की बहस से हुई थी। लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। मौके पर मौजूद मॉल के सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव की कोशिश की। हालांकि तब तक यह पूरी घटना मॉल में मौजूद अन्य लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

युवकों की मारपीट देख मची अफरा- तफरी

जानकारी के अनुसार यह मामला पड़ाव थाना क्षेत्र का है। वहीं, घटना जहां हुई है वह सिनेमा हॉल रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक बड़े मॉल में है। फिलहाल मारपीट में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। इस घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में बाहर निकलने लगे। 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीएसपी रॉबिन जैन बताया कि एक वीडियो सामने आया है। इसमें दो युवक एक मॉल के अंदर लड़ते दिख रहे हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कब का है। फिलहाल हम चौकी पर जो इंचार्ज है उनसे पूछेंगे। यह पता करेंगे की वीडियो कब का है। इसके बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News