Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गोंडा में पत्नी से बचने के लिए पति ने अधिकारियों से की मदद की गुहार

By
On:

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक पति अपनी ही पत्नी से बचाने को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाता हुआ नजर आया. युवक जल निगम विभाग में जेई के पद पर है. पीड़ित का नाम धर्मेंद्र कुशवाहा है. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी माया मौर्या ने मेरठ कांड जैसा हॉल करके ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी है. पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट करती है. इस संबंध में उसने पहले भी थाने में केस दर्ज कराया है.

धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि घर के सेकंड फ्लोर पर रख ड्रम और सीमेंट की बोरियां रखी हैं. पत्नी ने उसे दिखा करके मेरठ जैसा कांड करने की धमकी दी है. धर्मेंद्र झांसी का रहने वाले है. धर्मेंद्र और माया मौर्या ने साल 2016 में दोनों परिवारों की सहमति से लव मैरिज की थी. दोनों को एक भी है, जिसकी उम्र 3 साल है.

पत्नी का दूसरे से अफेयर
पति का आरोप है कि पत्नी ने अपने नाम तीन टैक्सी गाड़ियां खरीदवाईं, ताकि उसे चलवा करके वो भी कमाई कर सके. साथ ही खुद धर्मेंद्र ने गाड़ियों की किस्त भी भरी. 2022 में डिहवा में एक जमीन ली थी. उसी जमीन पर मकान बनाने के लिए पत्नी माया मौर्या ने एक दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को निर्माण का काम दिया था. धर्मेंद्र का आरोप है कि इसी दौरान माया का नीरज मौर्या से अफेयर हो गया. नीरज की पत्नी का कोरोना कॉल में निधन हो गया था.

धर्मेंद्र के मुताबिक, 7 जुलाई 2024 को वह अचानक घर आय़ा. उसने देखा कि माया और नीरज साथ लेटे हैं. इसका विरोध किया तो पत्नी और उसके प्रेमी ने उसके साथ मारपीट की और घर से दोनों फरार हो गए. 25 अगस्त 2024 को पत्नी दोबारा अपने प्रेमी के साथ घर आई और जबरदस्ती ताला तोड़कर घर पर कब्जा कर लिया. इस दौरान घर में घुसकर मारपीट करके 15 ग्राम सोना और 14400 रुपये कैश लेकर फरार हो गई.

थाने में केस दर्ज
पीड़ित पति ने 1 सितंबर 2024 को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. फिर इसके बाद पत्नी दोबारा अपने पति के घर पहुंची और अपने प्रेमी और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर 2 सितंबर 2024 को पति के साथ जमकर मारपीट की. इसको लेकर पति द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को भी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 25 अगस्त 2024 से ही अपनी पत्नी की धमकी के डर से वह अलग किराए का मकान लेकर रह रहा है. यह विवाद दोबारा फिर से इसलिए अब शुरू हुआ, क्योंकि 19 मार्च 2025 को पीड़ित के पास पत्नी माया और उसका प्रेमी पहुंचा. वहां फिर मारपीट की. इसके बाद धर्मेंद्र ने मौके पर पुलिस बुलाई. नगर कोतवाली में दोनों के बीच समझौता हुआ कि 2 दिन में पत्नी माया मौर्या पति का मकान खाली कर देगी. लेकिन 21 मार्च 2025 से माया ने फिर मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

कैसे हुई थी मुलाकात?
धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 2012 में हमारी मुलाकात माया मौर्या से एक मैग्जीन के माध्यम से हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों का रिश्ता दोस्ती में तब्दील हो गया और 2016 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन फिर कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी ने मारपीट शुरू कर दी. अब मेरी पत्नी धमकी दे रही है कि ज्यादा बोलोगे तो तुमको ड्रम में भरवा देंगे नीरज (प्रेमी) के गुंडो से कटवा देंगे. उसने हमारी जिंदगी नरक बना दी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News