Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

औरैया में शादी के दिन टूटा दुल्हन का सपना, दूल्हा गर्लफ्रेंड से कर बैठा शादी

By
On:

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक घर में बारात आनी थी. दुल्हन सज-धजकर बैठी थी और दूल्हे राजा का इंतजार कर रही थी. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन के रोंगटे खड़े हो गए. वो फूट-फूटकर रोने लगी. दरअसल, दूल्हे ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली थी. दुल्हन ने भी फिर उसी दिन शादी की, लेकिन अपनी दीदी के देवर से. फिर उसके साथ ससुराल विदा हो गई.

जानकारी के मुताबिक, जिस दूल्हे से लड़की की शादी होने वाली थी, उसकी गर्लफ्रेंड ने दूल्हे के घर वालों से कहा- आपका बेटा मेरा बॉयफ्रेंड है. उसे शादी करने से रोकिए. लेकिन दूल्हे पक्ष ने कहा- हम तुम्हारे साथ शादी नहीं करवाए. तब गर्लफ्रेंड से पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने जब दूल्हे से इस बारे में पूछा तो वो कहने लगा मैं दुल्हन नहीं, प्रेमिका से ही शादी करूंगा. फिर उसने प्रेमिका से शादी कर ली. इस बात की जानकारी जब दुल्हन और उसके परिवार को हुई तो वो लोग हैरान रह गए.

शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. बस बारात के आने का इंतजार था. ऐसे में दुल्हन की शादी फिर उसकी ही दीदी के देवर संग करवाई गई. जानकारी के मुताबिक, कंचौसी के एक गांव निवासी युवक की शादी घरवालों ने घाटमपुर में तय कर दी थी और रविवार को बरात जानी थी, लेकिन प्रेमिका ने परिजनों से सारी बात बताई, लेकिन प्रेमी के घर वाले तैयार नहीं हुए, जिसके बाद प्रेमिका ने पुलिस को सूचना दे दी.

सोमवार को प्रेमी प्रेमिका की शादी परिजन ने करवा दी. साथ ही घाटमपुर में दुल्हन की कानपुर देहात के एक गांव निवासी बहन के देवर के साथ कर दी. दूल्हे की प्रेमिका बिहार की रहने वाली है. दोनों नोएडा में मिले थे और तीन साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में थे.

प्रेमी की शादी कहीं और तय हुई
कुछ दिन पहले युवक के घर वालों ने उसकी शादी घाटमपुर से तय कर दी. रविवार को उसकी युवक की बरात जानी थी. इसी बीच युवती ने प्रेमी को फोन किया तो उसने शादी होने की बात कही. जानकारी होते ही युवती 10 मई को नोएडा से युवक के घर पहुंची. परिवार के लोगों को दोनों के बीच के प्रेम संबंध के बारे में बताया. बात न बनते देख युवती दिबियापुर थाने पहुंची पुलिस को घटना की जानकारी दी.

प्रेमी के लिए करवाया था गर्भपात
पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद उसने यूपी 112 पर काल कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के बाद थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रेमिका व प्रेमी सहित घर वालों को चौकी ले गए. प्रेमिका ने बताया कि वह एक बार गर्भवती हो चुकी है. प्रेमी के कहने पर गर्भपात कराया था. इस जानकारी के बाद प्रेमी के घर वाले शादी को राजी हो गए और आर्य समाज मंदिर में शादी कर दी.

पहले से ही दुल्हन को पसंद करता था
इधर, घाटमपुर में दुल्हन ने अपने बहन के देवर के साथ शादी कर ली. जानकारी के मुताबिक, देवर पहले ही शादी करने को तैयार था, लेकिन दुल्हन के पिता ने एक घर में दो बेटियों की शादी करने से मना कर दिया था. रविवार को घटनाक्रम की जानकारी होने पर परिजनों ने देवर के साथ शादी करना उचित करना समझा.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News