Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

यूपी के अलीगढ़ में दूल्हे ने सास के साथ भागकर सबको चौंकाया, दुल्हन सदमे में

By
On:

प्यार अंधा होता है… ये कहावत को आपने सुनी ही होगी. जब किसी से प्यार होता है तो उम्र, जाति या धर्म कुछ नजर नहीं आता. ऐसी ही बानगी देखने को मिली उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में. यहां शादी से 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ ही भाग गया. दोनों के बीच अफेयर कब शुरू हुआ, किसी को पता न चला. इस घटना के बाद से ही दुल्हन सदमे में है.

मामला यूपी के अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का है. यहां एक मां अपनी बेटी के होने वाले पति यानि दामाद के साथ फरार हो गई. दोनों कहां हैं, अभी तक पता नहीं चल पाया है. 16 अप्रैल को महिला की बेटी की शादी थी, वो भी उसी लड़के के साथ जिसके साथ वो खुद भागी है. दूल्हे राजा ने अपनी सास को मोबाइल भी गिफ्ट किया था, जिसके जरिए दोनों चोरी-छिपे बातें करते थे. किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी की दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा है.

महिला ने खुद बेटी का रिश्ता करवाया था. भागने से पहले वो बेटी की शादी के लिए घर में रखे लाखों रुपये के जेवर और ढाई लाख रुपये कैश भी ले गई है. महिला के परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस से है. महिला के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. यह बात जानकर इलाके के लोग भी हैरान हैं. लड़की के होने वाले ससुराल में भी इसकी चर्चा हो रही है. किसी को इस बात पर पहले विश्वास नहीं था. लेकिन दोनों एक ही दिन गायब हुए तो परिवार को शक हुआ. फिर पता चला कि सच में दोनों साथ में ही भागे हैं.

शॉपिंग की बात कहकर घर से भागा दूल्हा

दूल्हा घर में यह कहकर निकला था कि वो शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रहा है, जिसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया. पिता उसे लगातार फोन लगाते रहे, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ मिला. इसके बाद होने वाले ससुराल में पिता ने फोन लगाया. तब पता चला कि लड़की की मां भी गायब हो गई है.

पैसे और गहने लेकर भागी दुल्हन की मां

लड़की के पिता ने जब आलमारी चेक की तो देखा कि बेटी की शादी के लिए रखे कीमती गहने और ढाई लाख रुपये गायब हैं. पूरे इलाके में इस बात की चर्चा हो रही है. लड़की के घर और होने वाले ससुराल में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. महिला और उसके होने वाले दामाद के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की जा रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News