Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राहुल गांधी के आवास पर INDIA ब्लॉक की अहम बैठक: तारीख की घोषणा अभी बाकी

By
On:

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की अगली बैठक सात अगस्त को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर होगी। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक डिनर के दौरान होगी और इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इन मुद्दों में चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को मामला अहम रहने वाला है। राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में करीब 70-80 सीटों पर धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत मामूली बहुमत से जीते हैं और यदि 15 सीटें भी सही तरीके से हुई होतीं, तो वह प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। इसके साथ ही बैठक में बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया, महाराष्ट्र में फर्जी वोटर जोडऩे का आरोप, ऑपरेशन सिंदूर, भारत-अमरीका व्यापार समझौता और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से संभावित टैरिफ (शुल्क) धमकी शामिल है।

पिछली बैठक 19 जुलाई को वर्चुअल हुई थी, जिसमें 24 से ज्यादा दलों के नेता शामिल हुए थे, जिसमें एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार, राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर के मौजूदा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल थे। इस बार फारूक अब्दुल्ला (नेशनल कान्फ्रेंस) ने भी पुष्टि की है कि वह बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह बिहार की एसआईआर प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे, जिसे भाजपा-जदयू गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किया जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News