Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक

By
On:

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे, जिसमें आगामी बिहार चुनाव के लिए दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे और गठबंधन पर चर्चा होगी। राजद सांसद मनोज झा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

20 अप्रैल को बक्सर में खड़गे की रैली

बिहार विधानसभा चुनाव करीब छह महीने में होने की उम्मीद है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार में कांग्रेस की सबसे पुरानी सहयोगी कही जाने वाली राजद भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। खड़गे के आवास पर राजद-कांग्रेस की बैठक होने की उम्मीद है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के 20 अप्रैल को बिहार के बक्सर जिले में एक जनसभा को संबोधित करने की भी उम्मीद है।

कांग्रेस की पुरानी सहयोगी पार्टी राजद

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने दिल्ली में समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'यह एक औपचारिक बैठक है। कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों पर नजर डालें तो राजद आज तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है। इस औपचारिक बैठक में पूरे परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी।'

6-8 महीने बाद होने वाले चुनाव

बैठक में बिहार के पूरे संदर्भ पर चर्चा के बारे में बोलते हुए झा ने कहा, 'यह बैठक बिहार के पूरे संदर्भ को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है। करीब 6-8 महीने बाद चुनाव होने हैं। इसलिए इस पर चर्चा की जाएगी।'

बिहार में कन्हैया ने निकाली 'नौकरी दो' रैली

बता दें कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन का मुद्दा उठाया है। पलायन रोकने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार से आग्रह करने के लिए 'नौकरी दो' रैली निकाली गई है। 7 अप्रैल को बेगूसराय में यात्रा के लिए कन्हैया कुमार के साथ राहुल गांधी भी शामिल हुए।

अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना

इससे पहले 30 मार्च को बिहार में पार्टी के लिए चुनावी बिगुल बजाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर 1990-2005 के बीच 'जंगल राज' और भ्रष्टाचार का नेतृत्व करने का आरोप लगाया था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News