Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

खबर का असर:- सट्टा खेलते 7 सटोरिए गिरफ्तार, आमला के खावड़ पर केस दर्ज, मुलताई के खावड़ पुलिस गिरफ्त से बाहर

By
On:

मुलताई:- पवित्र नगरी में चल रहा सट्टा पवित्र नगरी के नाम पर बट्टा लगा रहा था। उक्त संबंध में दैनिक जागरण द्वारा शनिवार को प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया गया था। समाचार के प्रकाशन के बाद पुलिस ने शनिवार की दोपहर 1 बजे कार्रवाई करते हुए ताप्ती तट पर सट्टा खेल रहे 7 लोगो को गिरफ्तार किया है। सट्टा चला रहे सटोरिए ने आमला निवासी खावड़ पवन का नाम बताने पर पुलिस ने पवन के खिलाफ भी सातों प्रकरण में केस दर्ज किया है।

1. जिससे यह खबर प्रमाणित हो गई कि मुलताई में जमकर सट्टा चल रहा है। मुलताई के करीब एक दर्जन खावड़ के साथ करीब 30 एजेंट सट्टा चला रहे है। जिनके खिलाफ अभी कार्रवाई होना बाकी है। टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया मुलताई के भी सटोरियो एवं खावड़ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसमे से कुछ खावड़ एवं सटोरिए ऐसे है जिन पर पहले भी प्रकरण बन चुके है।टीआई डहेरिया ने बताया शनिवार की सुबह वे ताप्ती तट पर मंदिर में दर्शन करने गए थे।

2. इस दौरान ताप्ती तट पर शनि मंदिर के सामने श्याम पिता मुंशी धुर्वे उम्र 35 साल निवासी मेन रोड पारेगांव थाना मुलताई,प्रवीण पिता विनोद सारोदे उम्र 42 साल निवासी नागदेव मंदीर के पास नेहरू वार्ड मुलताई,मोतीलाल पिता नानकदास उदासी उम्र 79 साल निवासी ताप्ती कुण्ड शनि मंदीर के सामने तिलक वार्ड मुलताई,सुरज पिता सुरभ हारोडे उम्र 53 साल निवासी ग्राम खडआमला थाना मुलताई,राजेश पिता शिवदास अहिरवार उम्र 45 साल निवासी सुभाष चौहान का मकान पटेल वार्ड मुलताई,किसना पिता भुरा बर्डे उम्र 50 साल निवासी चक्की के पास साडिया थाना मुलताई,कपिल पिता मोहनसिंह राजपुत उम्र 28 साल निवासी ताप्ती कुण्ड शनी मंदीर के सामने तिलक वार्ड मुलताई अंको पर रुपए पैसे के दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे थे।

3. पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा चार्ट,कॉपी, सट्टा पट्टी, पेन एवं 1220 रुपए मोबाइल जप्त कर 7आरोपियों पर 7 केस दर्ज किए है, वहीं पुलिस द्वारा खावड़ का नाम पूछने पर आमला के किसी पवन का नाम बताने पर सातों मामले में पवन को भी आरोपी बनाया गया है।अब देखना यह है की आगे पुलिस मुलताई नगर में सट्टा चला के पवित्र नगरी का नाम पर धब्बा लगाने वाले मुलताई के सटोरियों और खावड़ पर क्या कार्रवाई करती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News