Immigration Fraud: आजकल विदेश भेजने के नाम पर ठगी की बातें अक्सर आती रहती है। हाल में ही सउदी अरब में वहां अच्छा काम करने एक युवक के साथ ठगी का मामला आया है। युवक को सउदी अरब भेज तो दिया परंतु वहां उसको ऐसा काम दे दिया जिसे पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे। जाने विस्तृत खबर…
Immigration Fraud:
एक लाख देकर सऊदी अरब में मिला नौकरी करने का मौका Opportunity to get job in Saudi Arabia by paying one lakh
Immigration Fraud:

Immigration Fraud: एक लाख देकर सऊदी अरब में मिला नौकरी करने का मौका,मिला ऐसा काम पढ़कर पैरो तले खिचकेगी जमींन
Immigration Fraud:
आजकल विदेश भेजने के नाम पर ठगी की बातें अक्सर आती रहती है। हाल में ही सउदी अरब (Saudi Arabia) में भेजने के नाम पर एक युवक के साथ ठगी का मामला आया है। युवक को सउदी अरब भेज तो दिया परंतु वहां उसको ऐसा काम दे दिया जिसे पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे।दरअसल, लखनऊ के एक बेरोजगार युवक को सउदी अरब (Saudi Arabia)में ड्राइवर की दिलाने के नाम पर एजेंटों ने एक लाख रुपये ले लिए। युवक जब सउदी अरब पहुंचा तो उसे बकरी चराने का काम दिया।पीड़िता हरदोई के संडीला का रहना वाला जुल्फिकार अली है। जुल्फिकार के मुताबिक फैजाबाद रोड कैलाश कुंज में न्यू अरविंद एंड ट्रेवेल्स के नाम से आफिस है। संचालक गुड्डू और एजेंट कमरुद्दीन से 2021 में मुलाकात हुई।दोनों ने सउदी में चालक की नौकरी का झांसा दिया और वीजा समेत अन्य मदों का हवाला देते हुए एक लाख रुपये ऐंठ लिए। नौकरी के लिए फ्लाईट का टिकट लेकर पहले मुंबई पहुंचा। वहां वीजा मिला। बीती 23 जनवरी को दुबई पहुंचा। दुबई में 14 दिन क्वारंटीन रहा। Read Also: MPPSC Me Bharti – इस महत्वपूर्ण पद पर भर्ती के शुरू होंगे आवेदन, विज्ञापन हुआ जारी
Immigration Fraud:
मिला ऐसा काम पढ़कर पैरो तले खिचकेगी जमींन After reading such work, the ground will pull under my feet.
Immigration Fraud:

एक लाख देकर सऊदी अरब में मिला नौकरी करने का मौका Opportunity to get job in Saudi Arabia by paying one lakh
छह फरवरी को गुड्डू ने फोनकर दुबई में कफील नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया। कफील को फोन किया तो उसने अपने पास बुलाया और फिर वहां एक कमरे में रखा। अगले दिन से बकरी चराने की नौकरी लगवा दी। जुल्फिकार ने बताया कि सुबह शाम बकरियां चराता था। विरोध पर अभद्रता होती थी। 15 दिन बाद वहां से किसी तरह भाग आया। यहां पर गुड्डू और कमरुद्दी से मिलकर विरोध पर दोनों ने धमकी दी। इसके बाद तहरीर देकर गाजीपुर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।