Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IMD Weather Update: उत्तर भारत में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर, दिल्ली-एनसीआर में भी होगी बारिश

By
On:

IMD Weather Update:पिछले कुछ दिनों से देशभर के मौसम ने करवट ले ली है। ऐसा लग रहा था कि मानसून अब विदा हो चुका है, लेकिन उत्तर भारत में फिर से प्राकृतिक आपदा ने दस्तक दी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

उत्तराखंड-हिमाचल में भूस्खलन और बादल फटना

भारी बारिश के चलते मंडी में भूस्खलन से सड़कों को नुकसान पहुँचा है। वहीं, टपकेश्वर महादेव मंदिर, कर्लीगढ़ और सहस्त्रधारा में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ। पहाड़ी राज्यों में नदियों का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है, जिससे प्रशासन को अलर्ट पर रहना पड़ रहा है।

गुजरात और राजस्थान से विदा हुआ मानसून

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गुजरात और राजस्थान से मानसून की वापसी हो चुकी है। यहाँ पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। हालांकि, दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर में 3 दिन तक होगी बरसात

दिल्ली और एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि 16 से 19 सितंबर तक लगातार 3 दिन बारिश हो सकती है। इन दिनों आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। लखनऊ समेत अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़िए:मानसून विदाई पर भी बरसेंगे बादल: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया है। गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान और सारण जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News