Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल के मुख्य चौराहों पर बिना अनुमति लगाए अवैध यूनिपोल, 25 लाख की जगह 6 लाख में किया अनुबंध

By
On:

बैतूल:- शहर के प्रमुख चौराहों पर अवैध रूप से लगाए गए यूनिपोल को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता आशिष साहू, अनिल सिंह ठाकुर, दीपक गुल्हाने, राजेश आर्य, जावेद खान, प्रमेश राजपूत और अब्दे अली ने बताया कि बैतूल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत जेएच कॉलेज चौक, बस स्टैंड कोठी बाजार, कारगिल चौक, गंज रसोई के सामने और शिवाजी चौक जैसे मुख्य स्थानों पर अवैध रूप से यूनिपोल विज्ञापन लगाए गए हैं। इन यूनिपोल को लेकर न तो नगर पालिका द्वारा कोई वैध टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई है और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग से किसी प्रकार की अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त की गई है।

1. ज्ञापन में बताया गया कि विगत माह नगर पालिका ने शहर में 91 होर्डिंग लगाने का अनुबंध प्रिंटिंग टास्क के संचालक हितेश ठाकरे से किया था। इस अनुबंध में निविदा नियम क्रमांक 09 का उल्लंघन किया गया है। नियम के अनुसार जहां फर्म से 25 लाख रुपये की राशि जमा कराई जानी चाहिए थी, वहीं नगर पालिका ने मात्र 6 लाख रुपये लेकर अनुबंध कर दिया। शिकायतकर्ताओं ने इस पूरे मामले को नगर पालिका की लापरवाही और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला करार दिया है।

2. ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से मांग की गई कि नगर पालिका सीएमओ को आदेशित किया जाए कि वे इन अवैध यूनिपोल को हटवाएं। साथ ही फर्म से नियम अनुसार शेष राशि 25 लाख रुपये की वसूली भी सुनिश्चित करवाई जाए। ज्ञापन देने वालों में कुमुद पंवार, राजेश पंवार, नमन वर्मा, बबलू साहू, कपिल धामोड़े
दुर्गेश पोटफोड़े शामिल रहे। ज्ञापन की प्रतिलिपि बैतूल विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को भी प्रेषित की गई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News