Illegal Sand Seized – बैतूल – जिले में रेत का अवैध उत्खन्न और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेत खनन पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी धड़ल्ले से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर खनिज विभाग ने अवैध रेत का परिवहन करते हुए तीन डंपर जब्त करने की कार्यवाही की है। तीनों डंपर बिना रॉयल्टी के रेत खनन और परिवहन करते पाए जाने पर डम्पर मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
बिना रायल्टी कर थे तीनों डंपर | Illegal Sand Seized
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News : कीचड़ मचने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
उप संचालक खनिज मनीष पालेवार के मुताबिक प्रतिबंध के बावजूद कुछ माफियाओं द्वारा रेत के अवैध रेत के खनन और परिवहन की सूचनाएं मिल रही थी। इसके लिए खनिज निरीक्षकों को निर्देशित कर कार्य योजना बनाई गई है और आज तीन डंपरों को पकड़ा गया है। खनिज निरीक्षक भगवत नागवंशी ने बताया कि सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह चिचोली हरदा रोड पर सर्चिंग शुरू की गई थी। यहां पर अवैध रेत से भरे तीन डंपरों को रोककर चालकों से रॉयल्टी सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया लेकिन ना रॉयल्टी दिखाई गई और ना ही दस्तावेज।
गंजाल नदी से किया था उत्खन्न | Illegal Sand Seized
पूछताछ करने पर चालकों ने गंजाल नदी से रेत का खननं कर परिवहन करना बताया है। अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में डम्पर क्रमांक एमपी-50-एच-1402,एमपी-47-जी-0307 तथा एमपी-48-एच-1237को जब्त कर खेड़ी सांवलीगढ़ वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में खड़ा करवाया गया है। तीनों डंपरों में लगभग 500 घनमीटर रेत भरी हुई है। जो आसपास के क्षेत्र में बेचने की कोशिश की जा रही थी। फिलहाल डम्पर मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।श्री नागवंशी ने बताया कि प्रतिबंध हटने तक जिले के सभी क्षेत्रों में सतत रूप से सर्चिंग जारी रहेगी।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul Weather Update : फुहारों से नहीं बढ़ पा रहा बारिश का आंकड़ा
1 thought on “Illegal Sand Seized : खनिज विभाग ने जब्त किए अवैध रेत से भरे 3 डंपर”
Comments are closed.