Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IAS-IPS MLA Meeting – विधायकों की कलेक्टर-एसपी के साथ बैठक

By
On:

व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करने के लिए हुई चर्चा

IAS-IPS MLA Meetingबैतूल जिले के पांचों विधायक और कलेक्टर-एसपी(IAS-IPS) के बीच कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक(MLA Meeting) में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करने की बात की गई। बैठक में विधायक हेमंत खण्डेलवाल, चंद्रशेखर देशमुख, डॉ. योगेश पंडाग्रे, महेंद्र सिंह चौहान और श्रीमती गंगाबाई उइके के अलावा कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी सिद्धार्थ चौधरी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि विधायकगणों द्वारा राजस्व प्रकरण के तत्काल निराकरण, किसानों के जमीनी विवाद, नामांतरण, खसरा-नक्शा दुरूस्तीकरण के पेंडिंग पड़े प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए।

बिजली विभाग से संबंधित बैठक भी हुई जिसमें कई जगह पर ट्रांसफार्मर ओव्हरलोड हैं, कहीं पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है इसका निराकरण किया जाए। इसके अलावा सारनी में कानूनी व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। खदानों में बार-बार चोरी की घटनाएं जो सामने आ रही है उस पर सख्ती बरतने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर और कानूनी व्यवस्था को लेकर विधायकों और कलेक्टर-एसपी के बीच चर्चा की गई।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News