सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने बडोरा के स्कूल में विशेष भोज में लिया भाग
कलेक्टर(IAS Amanbir Singh Bains) ने विद्यार्थियों के साथ ली सेल्फी
IAS Amanbir Singh Bains – बैतूल – जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को ‘प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना’ के अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, सांसद डीडी उईके, विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भारत-भारती के सचिव मोहन नागर एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी व सीईओ जिला पंचायत अक्षत जैन ने जिला मुख्यालय के समीपस्थ शासकीय माध्यमिक विद्यालय बडोरा में आयोजित विशेष भोज में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
विशेष भोज उपरांत उत्साहित विद्यार्थियों ने कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के साथ सेल्फी भी ली।
- खबर ये भी है :- Ajgar Saanp Ka Video – खतरनाक अजगरों के साथ नहाता शख्स