IAS Amanbir Singh Bains – कीचड़ भरे रास्ते पर चल कर कलेक्टर पहुचे स्कूल

By
On:
Follow Us

सड़क निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के दिये निर्देश

IAS Amanbir Singh Bainsबैतूल-कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा ने बुधवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान कीचड़ भरी सडक़ पर पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सडक़ के मरम्मत के लिए पंचायत को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

मामला नयेगांव का था। जहां नयेगांव से देहगुड़ से सडक़ कीचड़ भरी थी। जिसको कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत को सडक़ निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। नयेगांव का प्राथमिक शाला का भवन जीर्णशीर्ण अवस्था में पाए जाने पर विद्यार्थियों के बैठने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।

भ्रमण के दौरान ग्राम सिवनपाट में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में शैक्षणिक व्यवस्था देखी एवं विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई पर चर्चा की। स्कूल में पेयजल व्यवस्था सुधारने के भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए। स्कूल के सामने कीचड़ मिलने पर सडक़ मरम्मत के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने यहां अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। ग्राम मूसाखेड़ी में प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान भवन में आ रहे सीपेज की मरम्मत के निर्देश दिए। यहां आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। ग्राम देहगुड़ में हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से पढ़ाई पर चर्चा की। उन्होंने यहां स्मार्ट क्लास भी देखी एवं स्मार्ट क्लास में मॉक टेस्ट व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। यहां बीएलओ से मतदाता सूची एवं ईपी रेशियो संबंधित जानकारी ली।

ग्राम नयेगांव में राशन दुकान का भी निरीक्षण किया। राशन दुकान का भी निरीक्षण किया एवं राशन वितरण व्यवस्थाएं देखी एवं ग्रामीणों से समस्याएं सुनीं। ग्राम पांढुरना में स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया। बच्चों को वितरित किए जाने वाले पोषण आहार की व्यवस्था देखी।

ग्राम भैंसाघाट में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं यहां राजस्व मामलों के निराकरण के लिए राजस्व चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की समस्या सुनने के दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभों की भी जानकारी ली। भैंसाघाट से झल्लार तक सडक़ निर्माण की मांग पर प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यहां उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया एवं राशन वितरण व्यवस्था की जानकारी ली।

Leave a Comment