IAS Amanbir Singh Bains – कलेक्टर ने जमीन पर बैठ कर किया भोजन,गणतंत्र दिवस के मनमोहक नजारे

By
On:
Follow Us

बैतूल IAS Amanbir Singh Bains – गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सोमवारी पेठ में आयोजित विशेष भोज में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, सहायक कलेक्टर दिव्यांशु चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष भोज स्कूल में ही तैयार की गई पोषण वाटिका में पैदा की गई जैविक सब्जियों से तैयार किया गया था। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया एवं पोषण वाटिका का अवलोकन किया एवं सराहना की। इस दौरान जनपद पंचायत बैतूल की अध्यक्ष श्रीमती इमलाबाई जावलकर भी मौजूद थीं।

Also Read – MP Police Promotion – प्रदेश में 124 पुलिस अधिकारियों के हुए प्रमोशन, बैतूल से भी दो अधिकारी पदोन्नत, देखे सूची

मशाल रैली का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की अगुवाई | IAS Amanbir Singh Bains

बैतूल-खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के प्रचार प्रसार हेतु 14 जनवरी को भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौंहान दूवारा शौर्य स्मारक से रवाना टार्च 36 जिलों से होते हुये जिला बैतूल में 26 जनवरी 2023 को पहुंची। भोपाल से आए मध्यप्रदेश के प्रथम माउंट एवरेस्ट विजेता भगवान सिंह के नेतृत्व भव्य टार्च रैली का आयोजन शहर के मुख्य मार्गों से किया गया। जिले से कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं जनप्रतिनिधियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की टॉर्च रैली की अगुवाई की।

खिलाडियों, वरिष्ठ खिलाडियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी एवं कर्मचारियों के माध्यम से टार्च रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गणतंत्र दिवस पुलिस परेड ग्राउण्ड पर जिला खेल और युवा कल्याण विभाग बैतूल द्वारा तैयार झांकी थीम- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022-प्रचार प्रसार टार्च का प्रदर्शन खेलो इंडिया थीम सांग ‘हिन्दुस्तान का दिल्न धडक़ा दो’ के साथ किया गया।

Also Read – Betul News – बैतूल में सरपंच ने युवती की आपत्तिजनक फ़ोटो की वायरल,पांच पर मामला दर्ज

पुलिस परेड ग्राउंड पर सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल को अग्रसर करते हुये भोपाल से आए प्रतिनिधि श्री भगवान सिंह को सौंपते हुये जिला हरदा के लिए रवाना किया। भोपाल में 30 जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की ओपनिंग की जाएगी, जिसमें टार्च 52 जिलों से होकर भोपाल में सौंपी जाएगी।

कलेक्टर कार्यालय एवं कलेक्टर निवास में ध्वजारोहण | IAS Amanbir Singh Bains

बैतूल-गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त कार्यालय भवन एवं कलेक्टर निवास पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल एवं संयुक्त कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read – Republic Day Special – हर्षोल्लास से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

जिला पंचायत में अध्यक्ष राजा पंवार ने किया ध्वजारोहण

बैतूल-गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष राजा पंवार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment