Hywecy Mini Portable AC: इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आप किसी एयर कंडीशनर को खरीदने की प्लानिंग में है लेकिन आप बजट कम है तो अब आपको टेंशन लेने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आप कस्टमर्स के लिए एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर लेकर आएं है जिसे आप सस्ती कीमत में घर ले जा सकते है। साथ ही आप इसे आसानी से कहीं भी लेकर आना जाना कर सकते हैं। (Hywecy Mini Portable AC) अगर आप इसकी खूबियों aut कीमतों के बारे में जानना चाहते है तो चलिए आपको फटाफट से इसके बारे में बता देते है।
यह भी पढ़े – बिना हाथों का इस्तेमाल किए फोन स्क्रॉल करने का Desi Jugaad
Hywecy Mini Portable AC Features
आपको बता दें कि यह पोर्टेबल एसी 4 In 1 मल्टी फंक्शन सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको नॉर्मल फैन, मिनी एयर कूलर, humidifier and purifier जैसे फीचर भी दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही आपको इसमें 200 मिली का वॉटर टैंक साथ दिया गया है जिसमें आप बर्फ के टुकड़े डाल कर ठंडी हवा पा सकते हैं। इसमें हवा को मैनेज करने के लिए तीन बटन के मोड्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा यह ज्यादा शोर भी नहीं करता यानी आप आराम से अपनी नींद पूरी कर सकते हैं। (Hywecy Mini Portable AC) वहीं आपको इसमें बैटरी बदलने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसमें आपको 4000 mAh की बैटरी दी गई है। अगर आपके घर की बिजली भी चली जाती है तो आप इसे 5 से 8 घंटे तक आराम से चला सकते है।
Hywecy Mini Portable AC Price or Offers
बात करें इसके कीमत और ऑफर्स की तो इसकी कीमत 7,499 रूपये है। जिसे आप Amazon से 8 प्रतिशत की छूट के बाद 6,885 रूपये में खरीद सकते है। इसके साथ ही आप इसे 329 रूपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आपको इसपर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है अगर आप HDFC बैंक कार्डधारक है तो आपको 1250 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है। (Hywecy Mini Portable AC) जिसके बाद आप इसे और भी कम प्राइस में घर ले जा सकते है और गर्मियों में इसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़े – MPPSC 2023 – उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, इतने पदों पर भर्ती
अगर आप ऐसे ही किसी सस्ते ऑप्शन की तलाश में थे तो अब आपकी ये खोज पूरी होती है जहां आप सस्ते दाम में यह एसी खरीद अपनी ख्वाहिश को पूरा कर सकते है।