Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hyundai की दमदार SUV ने मचाया तहलका! Dynamic लुक और स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ देखे कीमत

By
On:

Hyundai की दमदार SUV ने मचाया तहलका! Dynamic लुक और स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ देखे कीमत, मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज SUV की बात करे तो उसमे सबसे पहले नाम Hyundai Creta का है। बाकि कंपनियों ने इस सेगमेंट में कई सारी गाड़ियाँ लांच की लेकिन Creta का कोई भी बाल भी बांका नहीं कर पाया। तो चलिए जानते है इतनी लोगो को क्यों पसंद आ रही है लोगो को ये SUV…

ये भी पढ़े- Optical illusion: TAKE के जंजाल में छिपा बैठा है FAKE! ढूंढ निकाला तो कहलाओगे तेज दिमाग का बादशाह

देखे Hyundai Creta का नया लुक और डिज़ाइन-

Hyundai Creta के नए लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें H-लोगो के साथ फ्रंट ग्रिल ब्लैक, एडवेंचर एडिशन सीट्स, 50L फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें नए हैडलैम्प्स, ग्रिल, नए डिज़ाइन वाला बम्पर जैसी चीजे दी गई है जो इसे बेहतरीन लुक प्रदान करता है।

Hyundai Creta में मिलते है दो इंजन ऑप्शन-

Hyundai Creta में डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन मिलते है जिसमे 1.5L डीजल इंजन जो कि 115ps मैक्सिमम पावर और 25.5 kg.m टॉर्क और दूसरा इंजन 1.5L पेट्रोल इंजन जो कि 115 ps पावर और 14.7 kg.m टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो यह 17 kmpl-23 kmpl.तक माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Creta में है स्मार्ट फीचर्स की भरमार-

Hyundai Creta के फीचर्स की बात करे तो इसमें स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्ट Key स्टार्ट इंजन, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, ऑटो हैल्थी एयर purifier, ट्रैक्शन कण्ट्रोल मोड्स, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट रौ वेन्टीलेटेड सीट्स, पावर ड्राइवर सीट- 8 तरीके से, क्रूज कण्ट्रोल जैसे कई सारे स्मार्ट स्टैण्डर्ड फीचर्स शामिल किये गए है।

ये भी पढ़े- 5G की दुनिया में धूम मचा रहा Realme का ये किफायती स्मार्टफोन! शानदार कैमरा के साथ तगड़े स्पेसिफिकेशन्स

Hyundai Creta में रखा गया है सेफ्टी का खास ध्यान

Hyundai Creta में सेफ्टी के तौर पर आपको 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कन्ट्रोल, रियर कैमरा के साथ डायनामिक गाइड लाइन, आल व्हील डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

Hyundai Creta की कीमत और कलर ऑप्शन-

Hyundai Creta की शुरुवाती कीमत 12.67 लाख से शुरू होकर 22.55 लाख तक जाती है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी दिए गए है। जिसमे डेनिम ब्लू, एबिस ब्लैक, एटलस वाइट, रेंजर खाकी, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस वाइट, एबिस ब्लैक, रेंजर ख़ाकी है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Hyundai की दमदार SUV ने मचाया तहलका! Dynamic लुक और स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ देखे कीमत”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News