Tata Punch EV को टक्कर देने आ रही है Hyundai की धांसू इलेक्ट्रिक SUV! 355km की रेंज के साथ मिलेंगे कमाल के, फीचर्सभारतीय ग्राहकों के बीच पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों (EV) की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी टाटा मोटर्स का दबदबा कायम है. बता दें कि भारत में कुल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में अकेले टाटा मोटर्स की 65 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़े- Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज David Warner पर चढ़ा पुष्पा का बुखार!
टाटा पंच ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगोर ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारें काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन अब टाटा पंच ईवी को टक्कर देने के लिए हुंडई एक नई सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि हुंडई ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक SUV का टीजर जारी कर दिया है. कंपनी की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का नाम Hyundai Inster होगा. आइए जानते हैं हुंडई की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से.
डिजाइन और फीचर्स
- Hyundai Inster को एक यूनिक फ्रंट डिजाइन दिया जाएगा. टीजर फोटो में आने वाली SUV का बोनट, विंडस्क्रीन और कुल मिलाकर साइड सिल्हूट को साफ देखा जा सकता है. वहीं, ईवी में चार्जिंग पोर्ट आगे की तरफ दिया गया है जो टाटा पंच ईवी में बीच में दिया गया था.
- इसके अलावा Hyundai Inster में नए पिक्सल-स्टाइल क्वाड-एलिमेंट सर्कुलर LED DRL और पिक्सल-स्टाइल 7-एलिमेंट LED टर्न इंडिकेटर्स भी हैं. वहीं दूसरी तरफ, Hyundai Inster के अलॉय व्हील्स काफी यूनिक लग रहे हैं. हुंडई इनस्टर में रूफ रेल्स, बॉडी क्लैडिंग और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे क्रॉसओवर एलिमेंट्स भी होंगे.
ये भी पढ़े- दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों ने भोजपुरी गाने पर किया जबरदस्त डांस! वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
एक बार चार्ज में 355 किमी की रेंज
Hyundai Inster के अनुसार, अपकमिंग Hyundai Inster ईवी ड्राइविंग रेंज और टेक्नोलॉजी के मामले में भी एक मानक स्थापित करने के लिए तैयार है. कंपनी ने खुलासा किया है कि Hyundai Inster ईवी एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 355 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक आने वाली इलेक्ट्रिक SUV की बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाली Hyundai Inster ईवी भारत में इस सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय SUV टाटा पंच ईवी को टक्कर देगी.