Hyundai Verna – 5 स्टार सेफ्टी और 22 के माइलेज के साथ आती है ये सेडान

By
Last updated:
Follow Us

11 लाख की कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Hyundai Vernaदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में कंपनियों की भरमार हैं एक से एक कंपनियां अपनी शानदार कारें मार्केट में लॉन्च करती हैं। लेकिन इनमे से खुद के लिए एक बेहतर कार का चयन करना एक मुश्किल काम है ऐसे में आप फीचर्स को लेकर तो तुलना कर ही सकते हैं साथ ही साथ आज के समय में कार में जो सबसे एहम चीज और फीचर देखा जा रहा है वो है सेफ्टी रेटिंग। क्यूंकि अब सुरक्षा को प्राथमिकता देना भी जरूरी है।

लेकिन अगर हम कहे की आपको बेहतर माइलेज शानदार फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल जाए तो आप क्या कहेंगे आपका ध्यान या तो ऑडी मर्सिडीज जैसी कारों पर जाएगा लेकिन हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसकी कीमत सिर्फ 11 लाख है। तो आप सोचेंगे की हम टाटा नेक्सॉन की बात कर रहे हैं लेकिन हम जी कार की बात कर रहे हैं वो एक सेडान है जो की हुंडई की वरना है। 

ह्युंडई वरना | Hyundai Verna

हम यहां पर ह्युंडई वरना (Hyundai Verna) की चर्चा कर रहे हैं। यह फ्लैगशिप सेडान जो लगभग 17 सालों से देश में मौजूद है, उसका फेसलिफ्ट मॉडल कंपनी ने मार्च 2023 में लॉन्च किया। इसके लॉन्च होने पर बाजार में बड़ा उत्साह देखा गया। जब कार क्रैश टेस्ट से गुजरी, तो यह सबको हैरान कर दिया। इस कमल की सेडान ने 5 स्टार रेटिंग हासिल की, और इसने ग्लोबल एनसीएपी के सभी मानकों पर खरी उतरी।

इंजन और माइलेज 

कार में आपको दो इंजन ऑप्‍शन दिए गए हैं. इसमें आपको 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है. ये 115 बीएचपी की पावर व 144 एनएम टॉर्क जनरे जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन 1.5 टर्बो पेट्रोल इजन दिया गया है. ये 160 बीएचपी और 253 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. ये 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये आपको 20 से लेकर 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक काम माइलेज देती है। 

6 एयरबैग | Hyundai Verna

कार में सेफ्टी फीचर्स की भी भरमार दी गई है. कार में 6 एयरबैग और ईएससी स्टैंडर्ड तौर पर है. इसके स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ऑटो हेडलैंप, आइसोफिक्स, टाइमर के साथ रियर डिफॉगर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक और हाइट एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट भी शामिल है. नई वरना के हाई ट्रिम्स को हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर और गाइडलाइन्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा से लैस किया गया है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट में आपको ADAS फीचर भी देखने को मिलेगा। 

कीमत 

ह्युंडई मार्केट में वरना के 14 वेरिएंट ऑफर करती है. इसके बेस वेरिएंट की बात की जाए तो ये 10.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं बात की जाए इसके टॉप वेरिएंट की तो ये 17.38 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में अवेलेबल है। 

Source – Internet