Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hyundai Venue : 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ वेन्यू का सनरूफ वाला नया वैरिएंट

By
On:

इसमें सेफ्टी के लिए मिलेंगे 6 एयरबैग

Hyundai Venue – हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV वेन्यू का नया S(O)+ वैरिएंट लॉन्च किया है। इस मॉडल में इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल है और इसकी कीमत 9,99,900 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

सबसे किफायती इलेक्ट्रिक सनरूफ वाला मॉडल | Hyundai Venue

यह नया वैरिएंट S(O) और SX वैरिएंट के बीच में स्थित है। इसमें S(O) वैरिएंट के सभी फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन एक अतिरिक्त फीचर के कारण इसकी कीमत 12,000 रुपए अधिक है। यह वैरिएंट वेन्यू का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक सनरूफ वाला मॉडल बन गया है।
1.05 लाख रुपए कम करने होंगे खर्च अब वेन्यू का सनरूफ वाला मॉडल खरीदने के लिए 1.05 लाख रुपए कम खर्च करने होंगे। हालांकि, भारत में सबसे सस्ती सब-4 मीटर कार जिसमें सनरूफ फीचर मौजूद है, वह महिंद्रा XUV 3XO है। इसका MX2 प्रो वैरिएंट 8.99 लाख रुपए में उपलब्ध है।

Hyundai Venue: New sunroof variant of Venue launched at a price of Rs 10 lakh
Credit – Internet

अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

हुंडई ने वेन्यू के अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह सब-4 मीटर SUV 7.94 लाख रुपए से 13.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की रेंज में उपलब्ध है। इस कार का मुकाबला किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर, और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी कारों से होता है।

कई प्रमुख फीचर्स शामिल | Hyundai Venue

सनरूफ के अलावा, नए वेन्यू वैरिएंट में कई प्रमुख फीचर्स शामिल किए गए हैं, जैसे कि डेटाइम रनिंग लैंप के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 8 इंच का टचस्क्रीन जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), और एक रियर कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

दो पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध

वेन्यू नाइट एडिशन में प्रदर्शन के लिए दो पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें एक 1.2-लीटर कप्पा नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। S(O)+ वैरिएंट में केवल यही इंजन विकल्प मिलता है।

अन्य वैरिएंट में 1.0-लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प है, जो 118 bhp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड IMT या 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। डीजल इंजन का विकल्प इसमें नहीं दिया गया है।

Source Internet  

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News