भारत में Hyundai ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई Hyundai Venue 2025 और उसकी स्पोर्टी वर्जन Venue N Line 2025 को पेश किया है। दोनों SUVs अब पहले से ज्यादा एडवांस फीचर्स, दमदार इंजन और स्मार्ट डिजाइन के साथ आई हैं। लेकिन सवाल यह है कि दोनों में क्या अंतर है? चलिए जानते हैं फीचर्स, इंजन और कीमत के लिहाज से दोनों मॉडलों में क्या फर्क है।
वेरिएंट और इंजन ऑप्शन
नई Hyundai Venue 2025 को कंपनी ने 7 ट्रिम्स – HX2 से लेकर HX10 तक में लॉन्च किया है। वहीं, Venue N Line दो वेरिएंट – N6 और N10 में उपलब्ध है।
Venue में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं –
- 1.2 लीटर पेट्रोल (83hp)
- 1.5 लीटर डीजल (116hp)
- 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120hp)
ट्रांसमिशन में 5-स्पीड MT, 6-स्पीड MT/AT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स शामिल हैं।
वहीं Venue N Line केवल 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ मिलती है।
डिजाइन और एक्सटीरियर में फर्क
दोनों SUVs का बेसिक डिजाइन लगभग समान है, लेकिन Venue N Line का लुक ज्यादा एग्रेसिव और स्पोर्टी है। इसमें रेड एक्सेंट्स, डुअल एग्जॉस्ट, रेड ब्रेक कैलिपर्स और 17-इंच N-बैज्ड एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
वहीं Venue में 16-इंच के अलॉय व्हील्स और सिल्वर फिनिश्ड बंपर मिलते हैं। दोनों में फुल-विड्थ LED लाइट बार और क्वाड LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, लेकिन N Line ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम दिखती है।
कलर ऑप्शन और इंटीरियर
दोनों मॉडल्स कई कलर ऑप्शन्स में आते हैं जैसे Dragon Red, Atlas White, Titan Grey, Hazel Blue और Abyss Black।
Venue N Line में खास कलर कॉम्बिनेशन – Dragon Red with Black Roof – दिया गया है।
इंटीरियर में Venue N Line का केबिन ऑल-ब्लैक थीम पर है, जिसमें रेड स्टिचिंग, मेटल पैडल और नया स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील है।
वहीं Venue में ड्यूल-टोन इंटीरियर, ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay और 8-स्पीकर Bose सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी और ADAS फीचर्स
Hyundai ने दोनों SUVs को सेफ्टी के लिहाज से भी काफी एडवांस बनाया है। दोनों में 6 एयरबैग, 4-व्हील डिस्क ब्रेक, TPMS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड फीचर दिया गया है।
Venue में Level-2 ADAS के साथ 16 एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं, जबकि Venue N Line में 21 ADAS फीचर्स मिलते हैं। N Line में रियर रडार यूनिट भी शामिल है, जिससे ड्राइविंग और भी सुरक्षित हो जाती है।
कीमत
नई Hyundai Venue 2025 की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.89 लाख से शुरू होकर ₹13 लाख तक जाती है।
वहीं Venue N Line थोड़ी महंगी है, लेकिन इसका स्पोर्टी लुक और हाई परफॉर्मेंस इसे अलग पहचान देता है।





