हुंडई मारुति के बाद इंडिया की सबसे बड़ी कार कंपनी है. टाटा मोटर्स ने कई बार हुंडई को पीछे छोड़ा है. लिहाजा, कंपनी अगले 12 महीने में 4 कारें भारत के बाजार में उतारने वाली है.
Hyundai Moter : हुंडई मोटर Hyundai इंडिया लिमिटेड (HMIL) अगले 12 महीनों में कई नए मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. हुंडई को भारतीय बाजार में टाटा TATA मोटर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है. ऐसे में कंपनी मार्केट में अपना फुटहोल्ड मजबूत रखना चाहती है. हुंडई मारुति के बाद इंडिया की सबसे बड़ी कार कंपनी है. टाटा मोटर्स ने कई बार हुंडई को पीछे छोड़ा है. लिहाजा, कंपनी अगले 12 महीने में 4 कारें भारत के बाजार में उतारने वाली है.
यह भी पढ़े : Soyabean Variety – सोयाबीन की इन किस्मो की करे खेती, होगा बम्पर उत्पादन
हुंडई वरना एन-लाइन
नई जनरेशन Hyundai Verna को कुछ महीने पहले ही पेश किया गया था और इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है. मिडसाइज सेडान वर्तमान में अपने सेगमेंट में सेल्स चार्ट में सबसे ऊपर है और यह पिछले मॉडल की तुलना में एक बड़ा बदलाव है. हाल की में सामने आई स्पाई इमेज के आधार पर, Hyundai आने वाले महीनों में वेरना के एन लाइन संस्करण को लॉन्च करने की तैयारी कर सकती है.
हुंडई क्रेटा

यह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित मॉडल्स में से एक है. कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में इसे बाजार में उतार सकती है. इंटीरियर में ADAS तकनीक सहित कई अपडेट हासिल होंगे, जबकि एक नया 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो वरना में में भी यूज किया जाता है. यह इंजन 160 PS का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 253 Nm का पीक टॉर्क डिवेलप करेगा इसे सिक्स-स्पीड i.MT या सेवन-स्पीड DCT के साथ जोड़ा जाएगा.
हुंडई i20
Hyundai i20 का लाइटर फ्रेश एडिशन पहले से ही यूरोपीय बाजार में सेल पर है और हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई स्पाई इमेजेज को देखते हुए भारत के बाजार में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जा सकता है. इस कार का भारतीय बाजार में बड़ा कस्टमर बेस है.
TATA का मार्केट से सूपड़ा साफ करने Hyundai ने लांच की ये गाड़िया।
यह भी पढ़े : CM Shivraj – ताप्ती जन्मोत्सव में शामिल हो सकते हैं मुख्यमंत्री