Hyundai Ioniq 5 कार में इस खराबी से ग्राहक हुए परेशान, जाइये क्या है बात,

By
On:
Follow Us

Hyundai Ioniq 5 Car: देश की सबसे ज्यादा चर्चा में रही इलेक्ट्रिक कार हुंडई आयोनिक 5 में ग्राहकों को खराबी आ रही है। ग्राहकों को उसके प्रोपाल्सिव पावर के पूरी तरह या कभी-कभी गायब होने की शिकायत कर रहे हैं। साथ ही उन्हें इस कार से अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता हो रही हैं। अमेरिका में तकरीबन 30 कार मालिकों ने नेशनल हाईवे ट्रेफिक सेफ्टी सिस्टम को शिकायत की है।

उन्होंने बताया है कि कार से आवाज आने के बाद यह EV आधी या फिर पूरी तरीके से कार पावर खो देती है। वही इस एजेंसी के मुताबिक ऑफिस ऑफ डिफेंस इन्वेस्टिगेशन को 2022 मॉडल Hyundai Ioniq 5 के 30 ग्राहकों ने शिकायत की है। इस पर एजेंसी ने जांच भी करवाई जिसमें पाया गया कि रिचार्जिंग से जुड़ी कुछ परेशानी कार में देखने को मिल रही है। यह परेशानी पावर सर्ज की हैm इसकी वजह से ही ट्रांजिस्टर डैमेज हुए हैं। ट्रांसिस्टर्स खराब होने की वजह से कार में मौजूद 12 वोल्ट का बैटरी ठीक से चार्ज नहीं हो रहा है।

अमेरिका के फॉक्स न्यूज के मुताबिक कंपनी में अगले महीने सॉफ्टवेयर अपडेट देगी जिससे इस समस्या को सॉल्व कर दिया जाएगा। अगर उसके बाद भी यह समस्या ठीक नहीं होती है तो खराब पार्ट्स को बदला भी जा सकता है। हुंडई अमेरिका ने अपने बयान में कहां है कंपनी इस जांच में पूरी तरीके से सहयोग करेगी और खराब गाड़ियों के सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए जुलाई में एक सर्विस कैंपेन को लांच करेगी।

जांच के अलावा हुंडई और उसकी सहायक कंपनी किया पर न्यूयॉर्क सिटी में एक मुकदमा दायर किया गया है। यह मुकदमा चोरी हुई गाड़ियों का है। कुछ साल पहले टिक टॉक पर बड़ी संख्या में चोरी हुई गाड़ियों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिस वजह से न्यू यॉर्क के दक्षिण जिले के अटॉर्नी के ऑफिस ने दावा किया गया कि यह कार निर्माता की भूल है। अब हुआ कुछ ऐसा की हुंडई अपनी कारों में एंटी थेफ्ट डिवाइस नहीं दे रही है। अटॉर्नी का कहना है किसी कारण से कार ज्यादा चोरी हो रही है। इस मुकदमे के कारण किया दोनों ही काफी ज्यादा परेशान है।

Leave a Comment